छपरौली (लूम्ब)09जून22:- आँखें के पर्यावरण संरक्षकों ने शादी के पवित्र बन्धन में बन्धे नव युगल दम्पत्ति को भेंट किया पौधा। पौधा प्राप्त कर उत्साहित हुए नव दम्पति।
क्षेत्र के गाँव लूम्ब में सनातन पद्धति से सम्पन्न हुए शादी समारोह में आँखें के पर्यावरण संरक्षक समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय एवं विकास कुमार ने शादी के पवित्र बन्धन में बन्धे नवदम्पति आरती सुपुत्री ओमपाल सिंह निवासी लूम्ब (बागपत) एवं नीटू कुमार सुपुत्र कृष्ण सिंह निवासी हाथी करौदा (शामली) को पौधा भेट कर शादी की प्रत्येक वर्ष गाँठ पर पौधा रोपण करने का संकल्प दिलाया। पौधा प्राप्त कर एवं पौधा रोपण का संकल्प लेकर उत्साहित दुल्हन बनी आरती ने कहा वह पर्यावरण के प्रति सजगता का संकल्प लेकर अत्यन्त आन्नद की अनुभूति कर रही है।
समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय ने कहा ओजोन की परत में बढते हुये हॉल एवं असहनीय गर्मी के प्रकोप का परिणाम पर्यावरण के प्रति उदासीनता एवं वृक्षों का अंधाधुंध कटान है। पृथ्वी पर उत्पन्न होने वाले ऑक्सीजन संकट के समाधान के लिए पौधा रोपण अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विकास कुमार, मधु रानी, जगमोहन शर्मा, एडवोकेट रविकुमार, आशीष, कपिल, अमित, प्रदीप कुमार, अरविन्द, धर्मेंद्र कुमार, अवनी, मानवी, अविक, अर्नव,पीरू आदि उपस्थित रहे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*