छत्तीसगढ़04दिसंबर23*त्वरित टिप्पणी तीन प्रदेश के विधानसभा चुनाव-गोविंद दास साहू
*कांग्रेस की कथनी करनी की वजह से*
*विधानसभा चुनाव हिंदी बेल्ट के तीन प्रदेश की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार और बीजेपी की जीत से यह तय हो गया,की जो भी पार्टी ओबीसी के लोगों को अनदेखा करेगा निश्चित है उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा।*
*कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी वर्गों के लिए बात तो की, जाति का जनगणना की भी बात की, किंतु ओबीसी के लोगों को प्रत्याशी जनसंख्या के अनुपात में नहीं बनाया।*
*इसलिए उसे प्रचंड रूप से हार का सामना करना पड़ा।*
*वहीं पर बीजेपी ने जाति के जनगणना का विरोधी भाव होने के बावजूद ओबीसी को साधने के लिए उन्होंने कांग्रेस के मुकाबले ओबीसी के लोगों को अधिक उम्मीदवार बनाया जिसके चलते बीजेपी प्रचंड बहुमत में आ गई।*
*यह बीजेपी की प्रचंड जीत ओबीसी के लोगों के लिए कितना सुखदाई होगा इस पर प्रश्न चिन्ह है।*
*पुनश्च जो भी पार्टियां ओबीसी वर्ग का अवहेलना करेगा उन्हें ऐसे ही प्रचंड बहुमत से हार की सामना करना पड़ेगा।*
*यह आने वाले समय के लिए सभी पार्टियों के लिए चेतावनी भी है और रास्ता भी।*
4/12/2023
🌹🌹🙏🏻🙏🏻
*गौतम दास साहू*
*को-फाउंडर*
*ओबीसी महासंघ छत्तीसगढ़*
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*