छत्तीसगढ़01दिसम्बर23*तेलंगाना चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में इस बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे नक्सली, जवानों ने फेरा पानी
छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों में इन दिनों नक्सलियों की चहलकदमी बढ़ने लगी है। आए दिन नक्सली किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच नक्सलियों की बड़ी साजिश को जवानों ने नाकाम कर दिया है।
चेरला थाना क्षेत्र से जवानों ने IED बरामद किया है।
छग की सीमा से सटे तेलंगाना चेरला थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। दरअसल, कल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हुए। इसी बीच जवानों की वाहनों को निशाना बनाने नक्सलियों द्वारा IED लगाया गया था, जिसके बाद सूचना मिलने पर जवानों ने IED को मौक़े पर नष्ट कर दिया है।
वहीं, आज नक्सलियों ने पखांजूर में जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों द्वारा सड़क पर ट्रैक्टर चलाकर 2 जगह खोदे गए हैं। नक्सलियों ने अचिनपुर और बुरका 2 जगह सड़क खोदे हैं और गांव में बैनर पोस्टर से छावनी में तब्दील किया है। वहीं, बुरका में लगे मोबाइल टॉवर में आगजनी की है। दूसरी ओर पखांजूर के ही कंदड़ी गांव के उपसरपंच रामसू कचलामी की हत्या कर दी है और भारी मात्रा में बैनर तथा पर्चा फेंककर पुलिस मुखबिरी करने के शक में हत्या करने की बात लिखी है।
More Stories
मोतिहारी18जुलाई25*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।*
रोहतास18जुलाई25*बिक्रमगंज: आभूषण दुकान लूटकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार; 40 लाख के गहने बरामद*
कानपुर देहात18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल में कानपुर देहात की कुछ खास खबरें