छतरपुर06सितंबर*जनता की सेवा में प्राणों की बाजी लगा दूंगा-मोनू राजा
*बुंदेलखंड में प्रभावशाली व्यक्तित्व, जनपद पंचायत बिजावर के पूर्व उपाध्यक्ष कुं. राजकुमार सिंह (मुन्ना राजा) के पुत्र मानवेंद्र सिंह (मोनू राजा) ने जनता का दुख दर्द जाना: सुनी जन समस्याएं बोले जनता की सेवा में प्राणों की बाजी लगा दूंगा*
*!!.बिजावर विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2008 में राजकुमार सिंह (मुन्ना राजा) ने लड़ा विधानसभा का चुनाव, वर्ष 2023 में जनता जनार्दन के साथ करेंगे जन संघर्ष.!!*
*पंकज पाराशर छतरपुर✍️*
बुंदेलखंड में जनसेवा कर लोगों के साथ चलने वाले प्रभावशाली व्यक्तित्व, बिजावर विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज नेता जनपद पंचायत बिजावर के पूर्व उपाध्यक्ष कुं. राजकुमार सिंह (मुन्ना राजा) एवं जनपद पंचायत बिजावर की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती तरुण राजा के पुत्र मानवेंद्र सिंह (मोनू राजा) किसानों व गरीबों के दुख दर्द में शामिल होकर जनता के मध्य पहुंचकर जन समस्या सुनी जा रही हैं l प्राकृतिक आपदाओं से आहत किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके हजारों समर्थक आज भी जन संघर्ष कर रहे हैं l बिजावर विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2008 में राजकुमार सिंह (मुन्ना राजा) चुनाव लडे, वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता जनार्दन के साथ रहेगे l महंगाई और लोगों की पीड़ा से आहत मानवेंद्र सिंह परमार (मोनू राजा) के समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं का सरकार के खिलाफ जन आंदोलन करने की भूमिका बना रहे है l उन्होंने सरकार की वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा जीवन जनता सेवा में समर्पित रहा है, जनता की सेवा में प्राणों की बाजी लगा दूंगा, क्षेत्र के लोग व किसान प्राकृतिक आपदाओं और महंगाई से दुखी है l कोरोना काल में मानवेंद्र सिंह परमार और उनके समर्थकों ने स्वयं किसानों और गरीबों का इलाज करवाया और उनके घरों तक पहुंचाया l बुंदेलखंड में स्वास्थ्य कैंप लगाकर बुजुर्गों को भी स्वास्थ्य के प्रति सचेत कर दवाई उपलब्ध करवाएं गई l धार्मिक मंदिरों में पहुंचकर मानवेंद्र सिंह परमार (मोनू राजा) अपने समर्थकों के साथ हवन पूजन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना करके जनता का जन आशीर्वाद ले रहे हैं l बिजावर विधानसभा क्षेत्र में राजकुमार सिंह (मुन्ना राजा) और श्रीमती तरुण राजा दुख दर्द में साथ रहकर जनता की सेवा में सहभागी बने हैं l जनता के साथ हर कदम पर अपने समर्थकों के साथ खड़े हैं l
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*थाना माँट पुलिस द्वारा एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*