September 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट29जून2023* पुलिस ने 03 नकली/अपमिश्रित गुटखा की अवैध फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, 02 अभियुक्त गिरफ्तार,*

चित्रकूट29जून2023* पुलिस ने 03 नकली/अपमिश्रित गुटखा की अवैध फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, 02 अभियुक्त गिरफ्तार,*

चित्रकूट29जून2023* पुलिस ने 03 नकली/अपमिश्रित गुटखा की अवैध फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, 02 अभियुक्त गिरफ्तार,*

संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

चित्रकूट। जनपद चित्रकूट के राजापुर में भारी मात्रा में सुपाड़ी (कटी व खड़ी), तम्बाकू व कैमिकल, पिपरमेन्ट, लौंग, इलायची, माउथ फ्रेशनर व अन्य सहायक सामग्री, पैकिंग सामग्री नकली विभिन्न ब्राण्ड के, इलै0 बाट, पैकिंग हीटर, ओबन मशीन, 05 अदद गुटखा मिश्रण बनाने की मशीनें व अन्य सहायक उपकरण बरामद।
पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी लाइन्स निष्ठा उपाध्याय एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के नेतृत्व में 05 विशेष टीम द्वारा कस्वा राजापुर में अवैध रूप से संचालित नकली गुटखा फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । मौके से भारी मात्रा में सुपाड़ी (कटी व खड़ी), तम्बाकू व कैमिकल, पिपरमेन्ट, लौंग, इलायची, माउथ फ्रेशनर व अन्य सहायक सामग्री, पैकिंग सामग्री नकली ब्राण्ड के, इलै0 बाट, पैकिंग हीटर, ओबन मशीन, 05 अदद गुटखा मिश्रण बनाने की मशीनें व अन्य सहायक उपकरण बरामद।
जनपद में अवैध गुटखा फैक्ट्री के संचालन की सूचना का तुरन्त संज्ञान लेते हुए गोपनीय सूचना तैयार कर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के पर्यवंक्षण में क्षेत्राधिकारी लाइन्स एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में 05 विशेष टीम का गठन किया गया । जिनके द्वारा एक ही समय में पांच स्थानों पर छापेमारी की गयी इन पांच लोकेशन में से 03 स्थानों पर अवैध गुटखा फैक्ट्रियां संचालित पायी गयी जिनका संचालन 02 मुख्य अभियुक्त जुगराज केशरवानी पुत्र स्व0 महादेव निवासी स्मारक रोड कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट जो फैक्ट्री मालिक हैं तथा देवकुमार यादव पुत्र परमेश्वर दयाल यादव निवासी भभेंट थाना राजापुर जो फैक्ट्री मैनेजर है के द्वारा संचालन किया जा रहा है । इन दोनों अभियुक्तगण को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । एक फैक्ट्री जुगराज केशरवानी के निजी मकान में तथा दो फैक्ट्रियां किराये के मकान में संचालित की जा रही है । मौके से भारी मात्रा में विभिन्न ब्राण्ड के नकली गुटखा रैपर व कैमिकल बरामद किये गये जिससे प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि इन फैक्ट्रियों द्वारा अपमिश्रित गुटखा तैयार किया जा रहा था । जो सेहत के लिए अत्याधिक हानिकारक होता है पुलिस की छापेमारी के बाद मौके पर जी0एस0टी0 एवम खाद्य सुरक्षा की टीमों को बुलाया गया जो अपने स्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही आरम्भ करें ।
अभियुक्तों से बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 122/2023 धारा 420,467,468,471,272,273 भादवि0 व 59 खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम, धारा 63/65/68 कॉपी राइट अधि0, 103/104 ट्रेड मार्क अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गुटखा बनाने की 05 अदद इलैक्ट्रानिक मशीने, 07 क्विटंल साबुत सुपाड़ी, 75 क्विंटल कटी सुगाड़ी, तम्बाकू लगभग 270 किग्रा0, 40 किग्रा0 लौंग, इलायची 900 किग्रा0, 20 किग्रा0 अपमिश्रित तम्बाकू सुपाड़ी एवं अन्य केमिकल मिश्रित गुटखा, 02 अदद सुपाड़ी फोड़ने की मशीन, 01 अदद जनरेटर, 01 अदद केमिकल मिश्रण मशीन, 01 अदद सुपाड़ी झारने की झरना, 40 किग्रा0 पिपरमेन्ट, 06 अदद रैपर के बण्डल जानी SK प्राइजेज 02 बण्डल, 02 बण्डल माउथ फ्रेशनर देहाती सुपाड़ी मिश्रित काली बोरी, 05 बण्डल में 200 पीस माउथ फ्रेशनर के खाली रैपर, 01 झाल पीले रंग व 10 झाल काली रंग जानी शिव इण्टरप्राइजेज ब्राण्ड का गुटखा, 03 अदद इलै0 बाट, 04 अदद इलै0 पैकिंग हीटर, 01 अदद ओबन मशीन, 05 अदद डिब्बे में तरल पदार्थ केमिकल 02 प्लास्टिक के डिब्बे में तरल पदार्थ कैमिकल, 15 बोरी सुपाड़ी का बुरादा, 11 अदद कैमिकल नीले रंग के प्लास्टिक डिब्बे, 08 अदद एल्युमीनियम के डिब्बे में कैमिकल, 04 डिब्बा खाली रैपर DH तम्बाकू, 16 बोरी में खाली रैपर J ब्राण्ड, 4 हजार पाउच पैकिंग तम्बाकू, 01 अदद तम्बाकू पैकिंग मशीन, 01 अदद ड्रम कैमिकल मिश्रण, तम्बाकू सुपाड़ी व कैमिकल मिश्रण मशीन, 01 अदद डस्टर मशीन, 05 अदद झरना(लोहे का), 02 इलै0 बाट बरामद किया गया ।
मौके से बरामद गुटखा तैयार करने की सामग्री की अनुमानित लागत 35 लाख रूपये है । वहां से बरामद मशीनें, जनरेटर एवं अन्य उपकरण की लागत लगभग 50 लाख रूपये है ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.