August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट29जुलाई23*SHO पहाड़ी द्वारा गुण्डा गर्दी करने वाले 07 अभियुक्तों के विरुद्ध मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी*

चित्रकूट29जुलाई23*SHO पहाड़ी द्वारा गुण्डा गर्दी करने वाले 07 अभियुक्तों के विरुद्ध मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी*

चित्रकूट29जुलाई23*SHO पहाड़ी द्वारा गुण्डा गर्दी करने वाले 07 अभियुक्तों के विरुद्ध मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी*

संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ

चित्रकूट पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी नागेन्द्र कुमार नागर द्वारा भोली–भाली जनता में भय आंतक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले अभियुक्त 1.अंकित पुत्र अभिलास 2.अर्जुन पुत्र रामनारायण 3. राजेश सिंह पुत्र माताबदल 4. पवन कुमार पुत्र किशोर चन्द्र 5. श्रवण कुमार पुत्र चन्द्रकिशोर निवासीगण प्रसिद्धपुर थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट 6.चन्दन पुत्र ब्रजलाल राजपूत 7. सुरेन्द्र पुत्र बृजलाल निवासीगण गुजरहवात का पुरवा मजरा ओरा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।

Taza Khabar