चित्रकूट28अक्टूबर23*थाना मऊ अन्तर्गत हुयी बालिका की हत्या का 24 घण्टे के अन्दर किया सफल अनावरण।
चित्रकूट से संजय मिश्रा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक।
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी तथा क्षेत्राधिकारी मऊ जय करन सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मऊ राजेश कुमार द्विवेदी तथा उनकी टीम द्वारा बालिका की हत्या कर शव को नाले के पास छिपा देने वाले व विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि *दिनांक 27.10.023* को वादी बाबूलाल पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी तिलौली थाना मऊ जनपद चित्रकूट द्वारा थाने में तहरीर दी गयी कि नदी किनारे बकरी चराने गयी अपनी पुत्री उम्रकरीब 14 वर्ष को अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर शव को घूरा नाला नदी के किनारे छिपा देने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। घटना की सूचना पर थाना मऊ में मु0अ0सं0244 /023 धारा 302,201 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का संज्ञान लेकर तुरन्त घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक मऊ को घटना का अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । थाना मऊ पुलिस टीम तथा एसओजी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये आज दिनाँक 28.10.2023 को विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त चन्द्रेश उर्फ भईयवा पुत्र सुखलाल उर्फ चौधरी ग्राम तिलौली थाना मऊ जनपद चित्रकूट को घटना के समय पहने हुए कपडे एक बनियान व एक अदद नेकर के साथ शिवपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी द्वारा बताया गया कि मबाबूलाल की पुत्री भी अपनी बकरी चरा रही थी जिसे अकेला देखकर मेरी नियत खराब हो गयी और मैंने उससे हल्की सी छेडखानी की तो वह नाराज होकर बोली की यह बात में अपने पिता व भाई को बताऊँगी । इसी में मैने उसे धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर गिर गयी जिससे उसके सिर में चोट आयी और वह बेहोश हो गयी तो मैं डर गया और मैंने अपने हाथों से उसका गला दबा दिया फिर उसके पहने हुए लोवर का नाडा खींचकर उससे उसका गला कसकर मार दिया ।
More Stories
नई दिल्ली05फरवरी25*सोने के दाम ने तोड़ा रिकॉर्ड, ऑल टाइम हाई*
लखनऊ05फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा05फरवरी25* दो अभियुक्तगण को नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार