चित्रकूट27जून2023*बबेरू एसडीएम के मिलीभगत से कई दिनों से बिना रवन्ना के चल रहे ट्रैक्टर।
*दिन दहाड़े चल रहा ओवरलोड अवैध बालू का खेल*कभी भी हो सकती है बड़ी अनहोनी उसका जिम्मेदार कौन होगा बांदा जिला प्रशासन या पुलिस
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
बांदा। यू०पी० के जनपद बांदा में खनन माफिया के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं हालांकि आपको बता दे कि हाल ही में बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा खनन मामले को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई है लेकिन फिर भी खनन करने वाले माफिया अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे।
आपको बता दे कि यह पूरा मामला जनपद के दांदो किशनपुर घाट से है जहां पर दिन दहाड़े ट्रैक्टर बिना रवन्ना के और ट्रक में ओवरलोड बालू भरकर फर्राटा भरते नजर आ रहे है।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि यहां पर घाट से ओवरलोड भरकर गाडियां चोरी चुपके नही चल रही बल्कि पुलिस चौकी के सामने से ही ओवरलोड बालू की गाड़ियां फर्राटा मार रही हैं और चौकी की पुलिस बैठे बैठे देखती रहती है।
ऐसा लगता है जैसे पुलिस चौकी के जिम्मेदार अधिकारियों की सह पर ही कार्य किया जा रहा है।
खैर अब देखने लायक यह होगा कि जिला प्रशासन को खबर के माध्यम से जानकारी मिलने पर कैसी कार्यवाही की जाती है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 25 जनवरी25*अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कमाली दही चूड़ा भुज में हुए शामिल।
नई दिल्ली15जनवरी25*सोनिया गांधी ने किया नए काँग्रेस कार्यालय का उद्घाटन।
महाकुम्भनगर15जनवरी25*10 देशों के 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल महाकुंभ का करेगें भ्रमण और संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा