August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट27जुलाई2023*सीआईसी करबी में सीनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट्स भर्ती में छात्र छात्राओं ने दिखाया अपना दमखम।

चित्रकूट27जुलाई2023*सीआईसी करबी में सीनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट्स भर्ती में छात्र छात्राओं ने दिखाया अपना दमखम।

चित्रकूट27जुलाई2023*सीआईसी करबी में सीनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट्स भर्ती में छात्र छात्राओं ने दिखाया अपना दमखम।

संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

चित्रकूट । 17 बटालियन एनसीसी प्रयागराज द्वारा संचालित चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में सीनियर डिवीजन में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती के लिए छात्र छात्राओं ने अपनी दमखम दिखाई । प्रधानाचार्य डा0 रणवीर सिंह चौहान एनसीसी सीनियर अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में भर्ती के लिए सर्वप्रथम 800 मीटर दौड़ कराई गई जिसमें छात्र-छात्राओं की शारीरिक नाप जोख कराई गई जो इसमें फिट पाए गए उनकी लिखित परीक्षा कराई गई परीक्षा में लगभग 175 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया इनमें 56 कैडेटों को एनसीसी में प्रवेश हेतु चयनित किया जाना है। इसमें 31 छात्र और 25 छात्राओं का चयन होगा। भर्ती प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपादित कराने में सूबेदार मेजर आनंद बल्लभ सूबेदार विक्रम शेखावत हवलदार अजीत राय संजय शर्मा पूर्व सीनियर कैडेट सत्यम सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

Taza Khabar