चित्रकूट22अक्टूबर23*जनपद में पोषण स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता डॉ प्रभाकर सिंह।
चित्रकूट से संजय मिश्रा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
चित्रकूट। विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा किशोरियों के लिए स्वस्थ जीवन शैली विषयक हेल्थ और न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से छत्रपति शिवाजी महाराज महिला महाविद्यालय कर्वी में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता डॉ प्रभाकर सिंह ने बताया जिले में पोषण स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे -5 के अनुसार बच्चों महिलाओं एवं किशोरियों के खून की कमी के जो आंकड़े है वह चिंताजनक है।
गांव में रहने वाली गरीब महिलाओं में खून की कमी और संक्रामक बीमारियों में से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा उपलब्ध करने की सख्त जरूरत है साथ ही धूल फांक रहे स्वास्थ्य सेंटरों में मानक अनुरूप मानव संसाधन की कमी को पूरा कर रोज नई-नई जानकारी और तकनीक से स्वयं को अपडेट रखना होगा।
डॉक्टर सिंह ने बताया कि तुलसी वार्ड कर्वी, दुर्गा देवी पंडालों, बोधनपुरवा, चांदी,सपहा, आदर्श पब्लिक स्कूल आदि में 3000 से अधिक लोगों को डाबर हनी, फ्रूट जूस आदि पाकर लाभान्वित हुए हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीता सिंह ने बताया कि सुव्यवस्थित खान-पान स्वस्थ आहार, व्यायाम, संतुलित एवं समय से भोजन न मिल पाने के कारण महिलाओं और किशोरियों में आजकल स्वास्थ्य की समस्याएं अधिक बढ़ रही है। जिसके लिए हेल्थ एंड न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से संस्थान द्वारा बच्चों, महिलाओं किशोरियों एवं जरूरतमंद लोगों को स्वस्थ आहार संतुलित भोजन घर में पोषण वाटिका लगाने स्वच्छता की सीख आदि लगातार देकर लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही उनके स्वास्थ्य समस्याओं की मूल कारण और प्रभावों का विवेचन कर उसका निदान करने की कोशिश भी की जा रही है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता तनुजा श्रीवास्तव, छात्रा शिखा और अर्चना ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर आरती गुप्ता, साधना गुप्ता, सुशील कुमार सिंह, आशीष एवं संस्थान से लवलेश सिंह आदित्य मिश्रा सहित सैकड़ो किशोरियों ने सहभागिता किया।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*