संजय मिश्रा यूपी आजतक ब्यूरो चित्रकूट उत्तर प्रदेश
चित्रकूट21अक्टूबर23*नवरात्रि में असावर माता में लगती है दर्शकों की कतार ।
जनपद चित्रकूट की तपोस्थली के प्रथम द्वार लालपुर पर्वत पर विराजमान महर्षि वाल्मीकि आश्रम पर आदिशक्ति जगत जननी मां असावर शक्तिपीठ पर नवरात्रि और माघ के महीने में दर्शनार्थियों की अपार भीड़ जमा होती है वाल्मीकि आश्रम के महंत भरत दास महाराज के द्वारा बताया गया कि महिषासुर मर्दिनी आदि शक्ति का नाम ही असावर माता रखा गया है पौराणिक कथा के अनुसार महिषासुर दैत्य का वध करके देवताओं के कष्टों का निवारण कर समस्त देवताओं को देवलोक में अपने-अपने स्थान पर स्थापित किया। ठीक उसी प्रकार मां जगत जननी जगदंबिका की शक्ति हर समय अदृश्य रूप में देखने को मिलती है लालपुर धाम में जो भी भक्ति मां के दरबार पर आकर सच्चे मन से असावर माता से प्रार्थना करता है उसकी मां जगत जननी जगदंबिका सारी आशाओं की पूर्ति मां आशावर माता रानी कर देती हैं महंत भरत दास जी द्वारा आगे बताया गया कि नवरात्रि एवं माघ के महीने पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहती है मां के दरबार में शासन प्रशासन का सहयोग हमेशा बना रहता है क्रूर मुगल शासक औरंगज़ेब की क्रूरता का भी सामना मां असर माता को करना पड़ा था जिसकी गवाही मंदिर परिसर में टूटी बिखरी पड़ी प्राचीन प्रतिमाएं हैं लेकिन मां जगत जननी जगदंबिका सिद्ध पीठअसावर माता पर औरंगजेब की क्रुरता का भी कोई असर नहीं पड़ा। जनपद चित्रकूट के लालपुर पर्वत पर विराजमान मां आदिशक्ति जनपद में ही नहीं संपूर्ण भारत में सिद्ध पीठ के नाम से जानी जाती है।
संजय मिश्रा यूपी आजतक ब्यूरो चित्रकूट उत्तर प्रदेश
More Stories
रोहतास30जुलाई25*शिव गांधी की सवालों को अस्पष्ट जवाब नहीं दे सके प्रशान्त किशोर*
कानपुर नगर30जुलाई25*मा० कांशीराम चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का उद्घाटन*
जोधपुर30जुलाई25*वाइब्रेट फिट जोधपुर द्वारा आयोजित लहरिया सावन इवेंट 2025 में उमड़ा महिलाओं का उत्साह