चित्रकूट20अप्रैल*चित्रकूट पुलिस ने 14 के विरुद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही की*
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट आगामी नगर निकाय चुनाव वर्ष-2023 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मऊ राजीव कुमार सिंह द्वारा आम जनमानस में भय व्याप्त कर गुण्डा गर्दी करने वाले अभियुक्त 1. देशवा उर्फ गनेश पुत्र बरमदीन निवासी ग्राम शिवपुर थाना मऊ 2. नीरज पुत्र मूलचन्द्र निवासी ग्राम छिपिहा थाना मऊ 3. रामू पुत्र रामसुहावन निवासी ग्राम सेसा सुबकरा थाना मऊ 4. जितेन्द्र पुत्र रमेश निवासी ग्राम सेसा सुबकरा थाना 5. मूलचन्द्र पुत्र अदालती निवासी ग्राम छिपिहा थाना मऊ 6. रोहित पुत्र तुले निवासी ग्राम पूरबपताई थाना मऊ 7. तुले पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम पूरबपताई थाना मऊ 8. पूरन पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम भट्ठा थाना मऊ 9. गोलू पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम भट्ठा थाना मऊ 10. सूरज भान पुत्र दुलारे निवासी हरिजन बस्ती कस्बा व थाना मऊ 11. लालजी पुत्र बउवा निवासी हरिजन बस्ती थाना 12. कामता पुत्र बधुवा निवासी ग्राम मण्डौर थाना मऊ 13. लल्लू राम पुत्र सुबेदार निवासी मण्डौर थाना मऊ 14. सुबेदार पुत्र बधुवा निवासी मण्डौर थाना मऊ जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,