चित्रकूट14अगस्त23*घर घर तिरंगा कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील ।
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद आजादी का, अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक सहभाग किये जाने हेतु न्यायिक अधिकारी व कर्मचारीगण से अपेक्षा की गयी हैं कि तत्क्रम में विष्णु कुमार शर्मा, माननीय जिला जज, चित्रकूट के द्वारा आवश्यक बैठक कर उत्साह पूर्वक *”घर घर तिरंगा “* कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की गयी एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का वितरण करते हुये प्रत्येक से सम्मान पूर्वक अपने आवास पर फहराये जाने की अपेक्षा की गयी। इस अवसर पर श्री रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव प्रथम अपर जिला जज, दीपनारायण तिवारी, विशेष न्यायाधीश एस०सी०एस०टी, नीरज श्रीवास्तव अपर जिला जज, श्री फर्रुख इनाम सिद्दीकी, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संजय कुमार- V, अपर जिला जज, सुशील कुमार वर्मा अपर जिला जज, सूर्यकान्त धर दुबे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती विदुषी मेहा सिविल जज (सी०डि०), सुश्री अंजलिका प्रियदर्शिनी न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री संघमित्रा न्यायिक मजिस्ट्रेट, एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…