चित्रकूट08अगस्त23*अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मंगलवार की परेड की सलामी ली गयी एवं पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया*
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल चित्रकूट
चित्रकूट। अपर पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा पुलिस लाइन में मंगलवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । परेड में पुलिसकर्मियों की ड्रिल का निरीक्षण किया । परेड के दौरान पुलिस लाइन ग्राउण्ड में ड्रोन कैमरे चलवाया गया एवं उनकी द्वारा की जा रही निगरानी की गुणवत्ता चैक की गयी ।
बाद परेड महोदय द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण कर परिवहन शाखा का निरीक्षण कर प्रभारी परिवहन शाखा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । मैस का निरीक्षण कर भोजन चख कर भोजन की गुणवत्ता चैक की गयी तत्पश्चात कैंटीन, क्वार्टर गार्द का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन शिवनारायण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*