चित्रकूट06अगस्त23*चौकी प्रभारी शिवरामपुर ने 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया*
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चित्रकूट
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी शिवरामपुर श्यामदेव सिंह तथा उनके हमराही आरक्षी नरेन्द्र कुमार द्वारा मु0अ0स0 195/2006 धारा 279,338,304 भादवि के वारण्टी अभियुक्त विजय कुमार तिवारी पुत्र मुकुन्द लाल निवासी पडरी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
More Stories
मथुरा 12जुलाई 2025 गुरु हैं देश के राष्ट्र निर्माता एवं हमारे मार्गदशक -समीर बंसल*
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,