चित्रकूट03जून2023*एसपी द्वारा नवनिर्मित चौकी खण्डेहा का निरीक्षण कर चौकी के शीध्र क्रियान्वय हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।*
संजय मिश्रा यूपी आजतक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा क्षेत्राधिकारी मऊ राज कमल की उपस्थिति में नवनिर्मित चौकी खण्डेहा का निरीक्षण किया गया । इस दौरान जायजा लिया गया कि चौकी पर किस प्रकार के उपकरणों एवं सामान कि आवश्यकता है, जिसके सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक मऊ एवं ग्राम प्रधान खण्डेहा से वार्ता की गयी कि इन सुविधाओं को जल्द उपलब्ध कराकर अतिशीघ्र चौकी का क्रियान्वयन कराया जा सके ।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मऊ राजेश कुमार द्विवेदी, पीआरओ प्रदीप कुमार पाल, ग्राम विकास अधिकारी खण्डेहा, ग्राम प्रधान खण्डेहा एवं ग्राम खण्डेहा के संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे ।
More Stories
मिर्जापुर: 21जुलाई 25 *वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के आंखों को मिली रोशनी*
हरदोई22जुलाई25*पिहानी में अवैध डबल डेकर बसों का संचालन जारीः
भागलपुर22जुलाई25*एएसडी मतदाता का डाटा पुनः होगा सत्यापित*डीएम ने सभी इआरओ को दिए निर्देश*