-चित्रकूट पुलिस*
चित्रकूट 21 मार्च*थाना सरधुवा पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया*
*पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला* के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 श्री अनिल कुमार गुप्ता थाना सरधुवा तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त कंचन पुत्र रामगोपाल निवासी तीरधुमाई गंगू थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट को 30 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना सरधुवा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*बरामदगीः-*
30 क्वार्टर देशी शराब
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 श्री अनिल कुमार गुप्ता थाना सरधुवा
2. आरक्षी दीपक कुमार
More Stories
कानपुर नगर14अगस्त25*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खंड विकास अधिकारी व डॉक्टर को लगाई जमकर फटकार गौशाला में
प्रतापगढ़14अगस्त25*राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा पहुंची नगर पंचायत गड़वारा
मथुरा14अगस्त25*अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राजकुंद्रा के साथ प्रेमानन्द जी महाराज के पास पहुंची।