March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट 19 मार्च* पुलिस टीम ने बोलेरो से अवैध शराब का परिवहन कर ले जा रहे 22 पेटी अवैध शराब बरामद की।

चित्रकूट 19 मार्च* पुलिस टीम ने बोलेरो से अवैध शराब का परिवहन कर ले जा रहे 22 पेटी अवैध शराब बरामद की।

चित्रकूट 19 मार्च* पुलिस टीम ने बोलेरो से अवैध शराब का परिवहन कर ले जा रहे 22 पेटी अवैध शराब बरामद की।

 

 

रिपोर्ट – संजय मिश्रा यूपी आजतक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

 

 

चित्रकोट 19 मार्च* चित्रकूट पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट वृंदा शुक्ला* के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष भरतकूप सूबेदार बिंद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बोलेरो वाहन संख्या UP96 B 6476 में अवैध शराब का परिवहन कर ले जा रहे 22 पेटी(990 क्वार्टर) अवैध शराब देशी ठेका बरामद की गयी।

उल्लेखनीय है कि थानाध्यक्ष भरतकूप श्री सूबेदार बिंद एवं उनकी टीम तथा पीआरवी 2047 की पुलिस टीम थोथी नाला के पास संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि समय करीब 22.40 बजे भरतकूप की तरफ की तरफ से एक बोलेरो सफेद रंग की संख्या UP96 B 6476 आती हुई दिखायी दी जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो वाहन का चालक तेज गति से चलाते हुए सरस्वती भरत मन्दिर इंटर कॉलेज की तरफ ले भागा पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो गाड़ी चालक व एक अन्य व्यक्ति गाड़ी को सरस्वती भरत मन्दिर इंटर कॉलेज की बाउंड्री के पास उक्त वाहन बोलेरो UP96 B 6476 को खड़ा कर भाग गए। पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी ली गयी जिसमे गाड़ी के अंदर 22 पेटी शराब देशी ठेका बरामद हुई । पेटियों को खोलकर देखा गया जिसमें प्रत्येक पेटी में 45 क्वार्टर देशी शराब मस्तीहू ब्रांड थे । उक्त वाहन की सघनता से चेकिंग की गई जिसमें कैलाश कुमार पुत्र माताप्रसाद निवासी नया छिवलहा हरिहरपुर थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट का ड्राइविंग लाइसेंस व गाड़ी उक्त का रजिस्ट्रेशन बरामद हुआ जिसमे वाहन स्वामी का नाम कैलाश कुमार उपरोक्त का नाम अंकित है व 01 अदद मोबाइल ओप्पो कम्पनी का बरामद हुआ। अवैध शराब बरामदगी के सम्बंध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना भरतकूप में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया एवं उक्त वाहन को धारा 207 M.V. Act में सीज कर जब्तीकरण हेतु रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जाएगी ।

About The Author

Taza Khabar