चित्रकूट 15 अप्रैल*अन्तर्राज्यीय 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार*
*19 किलो 200 ग्राम गांजा, गांजा बिक्री के 12,105 रुपये, 02 मल्टीमीडिया फोन, 02 की-पैड फोन व बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद*
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट। आगामी नगर निकाय चुनाव वर्ष 2023 के दृष्टिगत मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के पर्वेक्षण में थाना कोतवाली कर्वी एवं स्वाट टीम द्वारा संयुक्त प्रयास से चित्रकूट पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुयी है । 02 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को 19 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा तथा गांजा बिक्री को 12,105 रुपये, 02 अदद मल्टीमीडिया फोन, 02 अदद की-पैड मोबाइल, बिना नम्बर एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 14.04.2023 को थाना कोतवाली कर्वी पुलिस एवं स्वाट टीम द्वारा पिपरावल पुल के पास से बिना नम्बर की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्तियों को 19 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम बदरूद्दीन उर्फ चाँद पुत्र अल्ला खान निवासी कोलगदाहिया थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट तथा राजेश कुमार द्विवेदी पुत्र रामसजीवन निवासी रामपुर कलवारा बुजुर्ग थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट बताया । अभियुक्तों के कब्जे से गांजा बिक्री को 12,105 रुपये, 02 अदद मल्टीमीडिया फोन, 02 अदद की-पैड मोबाइल बरामद हुये । अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि हम लोग छत्तीसगढ से गांजा लाकर उ0प्र0 के चित्रकूट,बांदा, महोबा जनपद तथा म0प्र0 के सतना, पन्ना जनपद में गांजा की सप्लाई किया करते थे । बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली कर्वी में अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 225 व 226/2023 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । बरामदशुदा बिना नम्बर की मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह