चित्रकूट 13 जून* डीएम से दबंगों की उच्चस्तरीय जांच कर विधिक कार्यवाही की मांग।
संवाददाता – चित्रकूट से ब्यूरो चीफ़ संजय मिश्रा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
मानिकपुर, चित्रकूट 13 जून* नगर पंचायत मानिकपुर की प्रथम वोर्ड की बैठक का सभी सभासदों ने एक साथ किया बहिष्कार, आपको बता दें कि पूर्व निर्धारित समय में आज नगर पंचायत मानिकपुर की प्रथम वोर्ड की बैठक थी, बैठक में नगर पंचायत अध्यक्षा रानी देवी तथा नगर के सभी सभासद, अधिशाषी अधिकारी, लिपिक आदि कर्मचारी इकट्ठा होकर सभागार मे बैठक प्रारम्भ करने वाले थे तभी पूर्व अध्यक्ष/ विधायक प्रतिनिधि अपने एक दर्जन साथियों के साथ सभागार में पहुंच गए और सभी सदस्यों से कहा कि अपने अपने मुहल्लों के विकास कार्यों की सूची एवं अन्य कार्यों को कागज पर लिखकर दे दो यही प्रस्ताव हैं बाद में यही कागजों पर लिखी बातों को मिनट बुक/ बैठक कार्यवाही रजिस्टर में लिख लिया जायेगा और आप सभी लोग अब जा सकते हैं आपलोगों की बैठक हो गई अब सब सदस्य अपने अपने घर जाओ,तभी सभी सदस्यों ने एकराय होकर ऐसी दबंगई का विरोध किया तथा मिनट बूक/बैकक कार्यवाही रजिस्टर में बैठक का लिखित रूप से बहिष्कार किया, अब सवाल यह उठता है कि अधिशासी अधिकारी मानिकपुर बैठक में अध्यक्ष सभासदो के अलावा एक दर्जन दबंगों एवं असलहा धारियों को बोर्ड की बैठक में बुलाया था या ये लोग अपनी दबंगई दिखाने बैठक में जबरजस्ती पहुंचे थे,सभी सदस्यों ने जिलाधिकारी चित्रकूट से मांग की है कि ऐसे दबंगों के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच करवाकर
विधिक कार्रवाई करने की कृपा करें जिससे नगर का विकास सुनिश्चित हो और कमीशन एवं लूटखसोट करने की मंशा वाले व्यक्ति कामयाब न हो सकें।
More Stories
*सोमवार, 01 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
नई दिल्ली 01सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 01सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*