चित्रकूट 04 जुलाई* सुरक्षा सतर्कता के दृष्टिगत न्यायालय परिसर में चेकिंग की गयी
संवाददाता – चित्रकूट से व्यूरो चीफ़ संजय मिश्रा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
चित्रकूट 04 जुलाई* पुलिस उपाधीक्षक प्रज्ञान के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड व एलआईयू0 की संयुक्त टीम द्वारा सुरक्षा सतर्कता के दृष्टिगत न्यायालय परिसर में चेकिंग की गयी। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक प्रज्ञान अनुज मिश्र के कुशल नेतृत्व में निरीक्षक सूर्यकांत अरूण राय एवं न्यायालय सुरक्षा टीम की उपस्थिति में एलआईयू एवं डॉग स्क्वायड की संयुक्त टीम द्वारा सुरक्षा एवं सतर्कता के दृष्टिगत न्यायालय परिसर कर्वी की सघन चैकिंग की गयी । इस दौरान प्रेवश द्वारा में प्रवेश करने वाले लोगों की चैकिंग की गयी एवं गेट डियूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चैक किये गये
More Stories
*दिनांक-20-01-25* अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा, व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा20जनवरी25* एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
प्रयागराज20जनवरी25*मंत्री नन्दी ने एचडीएफसी बैंक की महाकुम्भ शाखा का किया उद्घाटन*