September 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट 04 जुलाई* राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इंडिया की बैठक एवं काव्य गोष्ठी संपन्न "

चित्रकूट 04 जुलाई* राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इंडिया की बैठक एवं काव्य गोष्ठी संपन्न “

चित्रकूट 04 जुलाई* राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इंडिया की बैठक एवं काव्य गोष्ठी संपन्न “

 

 

संवाददाता – चित्रकूट से व्यूरो चीफ़ संजय मिश्रा की रिपोर्ट , न्यूज़ यूपी आज़तक।  

 

 

 

चित्रकूट 04 जुलाई*  राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इंडिया की मंडलीय बैठक कर्वी जनपद चित्रकूट में स्थित डॉ भाभा कान्वेंट स्कूल में एवं उत्तर प्रदेश साहित्य सभा तुलसी साहित्य अकादमी और योगेन्द्र दत्त द्विवेदी एजुकेशन सोसायटी साहित्य साधना ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं नई पीढ़ी पत्रिका के संपादक शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी रहे । कार्यक्रम संयोजक एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ मनोज द्विवेदी ने बैठक का संचालन किया वहीं काव्यगोष्ठी का संचालन उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के जिला संयोजक एवं सुप्रसिद्ध गीतकार एवं शिक्षक श्रीनारायण तिवारी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी साहित्य अकादमी के जिला संयोजक एवं साहित्यकार रामलाल द्विवेदी प्राणेश ने की।
वाजा़ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव एवं नई पीढ़ी पत्रिका के संपादक शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में लेखकों और पत्रकारों के आपसी गहन रिश्ते का विश्लेषण विस्तार से किया और जानकारी दी कि उन्होंने इस साझा मंच का नाम इंग्लिश में इसलिए रखना आवश्यक समझा क्योंकि दक्षिण भारत सहित देश के प्रत्येक राज्य में इस संगठन की इकाइयां गठित हैं, वहां समाज का प्रत्येक वर्ग इस संगठन को जानता है, और सभी भाषाओं में चर्चा – परिचर्चा होती रहती लेकिन संगठन के नाम पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान के ॠषि – मुनि साहित्यकार ही तो थे, और नारद मुनि पत्रकार थे जो सभी प्रकार की सूचनाओं की जानकारी देते थे। वेद व्यास, वाल्मीकि और गोस्वामी तुलसीदास सहित अनेक संतों ने इतने महान ग्रंथों की रचना की ।
उन्होंने कहा कि लेखक और पत्रकार जिस प्रकार आधिकारियों और सरकार को आइना दिखाने का काम करते हैं, समाज का प्रत्येक नागरिक उस आइने को देखता है।
संपादक शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी ने जानकारी दी कि आपके जनपद में हमारे प्रदेश संगठन मंत्री डॉ मनोज द्विवेदी हर समय उपलब्ध हैं इसलिए मेरी उपस्थिति अनिवार्य नहीं है,अगली बैठक में आप लोगों के मध्य एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष, उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में वाजा़ इंडिया के चित्रकूट जिला अध्यक्ष प्रेमचंद्र यादव अपनी नवगठित पूरी जिला कार्यकारिणी के साथ उपस्थित थे, उन्होंने अपने उद्बोधन में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों का परिचय भी कराया। साथ ही एसोसिएशन के बांदा जिला अध्यक्ष एवं दैनिक जागरण कानपुर के संवाददाता अनुराग तिवारी भी अपने कुछ पदाधिकारियों सहित बैठक में उपस्थित थे।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव के साथ प्रयागराज, सहित अन्य जनपदों के पदाधिकारी, लेखक और पत्रकार पधारे थे ‌
कार्यक्रम में अपने जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह भ्रमर, सर्वोदय सेवा आश्रम के निदेशक अभिमन्यु भाई, वरिष्ठ समाजसेवी एवं गजलकार अख्तर फराज़, शायर हबीब खान, गीतकार , शिक्षक एवं राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय पदाधिकारी सुनील द्विवेदी नवोदित, राष्ट्रीय कवि संगम के जिला अध्यक्ष एवं शिक्षक दिनेश कुमार दीक्षित संघर्षी, हास्य व्यंग के सशक्त हस्ताक्षर शिवपूजन यादव, शिक्षिका एवं श्रंगार रस की कवयित्री शशि यादव, शिक्षक एवं वरिष्ठ कवि,चिंतक गुरु प्रसाद, प्रवक्ता एवं वरिष्ठ गीतकार श्रीनारायण तिवारी, विक्रम नामदेव एवं शिवशंकर विश्वकर्मा सहित अनेक साहित्यकारों ने अपनी – अपनी स्वरचित रचनाएं प्रस्तुत की‌ । समाज सेवी एवं सर्वोदय सेवा आश्रम के निदेशक अभिमन्यु भाई ने रामघाट चित्रकूट में प्रातः काल से दिया – बत्ती फूल बेचने वाले बच्चों के भविष्य पर चिंता जताई और वे उन्हें जागरूक करने और शिक्षा प्रदान करने के लिए नगर पालिका के खोया पाया केन्द्र में शिविर भी चला रहे हैं लेकिन बिना जिला प्रशासन के सहयोग के कुछ संभव नहीं है।शायर अख्तर फराज एवं समाज सेवी अभिमन्यु भाई ने प्रस्ताव रखा कि एक दो या चार पेज का स्थानीय मूलभूत समस्याओं से संबन्धित समाचार पत्र निकाला जाय जिसके माध्यम से अपने जनपद की विभिन्न समस्याओं से समाज और संबंधित विभागों और अधिकारियों को अवगत कराया जा सके।
कार्यक्रम में रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांच मैनेजर, समाज सेवी अशोक खरे, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के राजेश केसरवानी,आदिल, विमल यादव, सूरज यादव, संजय कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तुलसी साहित्य अकादमी के जिला संयोजक एवं पर्यावरणविद् रामलाल द्विवेदी प्राणेश ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए भगवान शिव पर अपनी स्वरचित रचना प्रस्तुत की।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.