चम्पारण बिहार20मई25*पोषण भी पढ़ाई भी’ कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत हुई
पताही – प्रखण्ड के किसान भवन में सोमवार को ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। इस प्रशिक्षण के प्रथम दिन 93 सेविका मे से 91 सेविका उपस्थित रही। उपस्थित सेविकाओं को बाल पोषण और शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई । प्रशिक्षकों ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य विकास के लिए संतुलित आहार और सही जीवनशैली जरूरी है। बच्चे जब स्वस्थ और पोषित होंगे, तभी वे बेहतर तरीके से सीख पाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान फलों, सब्जियों और संतुलित आहार के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में सीडीपीओ अंजु कुमारी, प्रधान सहायक राजिव कुमार, प्रखण्ड समन्वयक प्रभात कुमार, कार्यपालक सहायक राजन कुमार ,महिला पर्यवेक्षिका शिल्पी कुमारी, सरोज सिंह आदि ने पोषण और शिक्षा के नए तरीकों से सभी सेविकाओं को अवगत कराया। वहीं, प्रशिक्षक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में संज्ञात्मक, सामाजिक, भावनात्मक, शारीरिक और रचनात्मक विकास को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।इसके साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्रों के समय पर संचालन, स्वच्छता और बच्चों के समग्र विकास के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। प्रशिक्षकों ने सेविकाओं को यह भी सिखाया कि वे बच्चों को खेल-खेल में सीखने और स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए कैसे प्रेरित कर सकती हैं।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,