December 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चंदौली22अगस्त24*चट्टानों की चीर झरने की आवाज गूंजता पानी की तेज धार लुभा रही पर्यटकों को

चंदौली22अगस्त24*चट्टानों की चीर झरने की आवाज गूंजता पानी की तेज धार लुभा रही पर्यटकों को

चंदौली22अगस्त24*चट्टानों की चीर झरने की आवाज गूंजता पानी की तेज धार लुभा रही पर्यटकों को

— पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष घनश्याम पाठक सहित उनकी टीम ने नौगढ़ की हसिन वादियो का देखा नजारा

चंदौली से  यूपी आज तक हिमांशु राय की रिपोर्ट

चंदौली। नौगढ़ की हसीन वादियों में पर्वतों और चट्टानों को चीर कर झरने से कल कल की आवाज में गुंजती पानी की तेज धार पर्यटकों के मन को खूब लुभा रही है। इसी से तो इनको देखने वालों की लड़ी लगी रहती है। इनको देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि मानो प्रकृति की सारी खूबसूरती इस धरा पर उतर आई है। पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में बुधवार को जनपद की टीम भी हसीनवादियों के मध्य जल प्रपात राजदरी व देवदरी के मन मोहक दृश्यों को अपनी नजरों में कैद करने के लिए पहुंच गई। जहां पर जिले की पत्रकार टीम द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं संगठन के मजबूती पर विस्तार से चर्चा हुई। तत्पश्चात नौगढ के जंगलों के पर्यटक स्थल औरवाटांड का भी नजारा देखा गया। श्री पाठक ने बताया कि जिले की टीम के साथ नौगढ़ की हसीन वादियों का नजारा देखा गया। यहां आने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो हमलोग प्रकृति को गोंद में बैठे हैं।पर्वतों और चट्टानों को चीर कर झरने से कल कल की आवाज में गुंजती पानी की तेज धार आंखों को ओझल कर दे रही। इसकी किलकारी में ही रैन बसेरा बनाए रखने को जी चाहता है। ये वादियां ये नजारे पेड़ पौधे जेहन से उतरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। सच में लग रहा है कि अनुभूति की आज प्राप्ति हो गई है। इस अवसर पर पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक, चंदौली जिलाध्यक्ष आशुतोष तिवारी ,मंडल उपाध्यक्ष मधुप श्रीवास्तव, जिला महासचिव विकेश कुमार ,नौगढ़ तहसील अध्यक्ष मदन मोहन विश्वकर्मा, चकिया तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नागवंशी, आदि मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.