November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चंडीगढ़28अगस्त25*हरियाणा में महिलाओं की बल्ले-बल्ले, 25 सितंबर से हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए_*

चंडीगढ़28अगस्त25*हरियाणा में महिलाओं की बल्ले-बल्ले, 25 सितंबर से हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए_*

चंडीगढ़28अगस्त25*हरियाणा में महिलाओं की बल्ले-बल्ले, 25 सितंबर से हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए_*

चंडीगढ़ : हरियाणा कैबिनेट की आज मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें बीजेपी के चुनावी संकल्प पत्र के वादे को पूरा करते हुए लाडो लक्ष्मी योजना पर मुहर लगा दी गई और हरियाणा की महिलाओं को बड़ी सौगात दी गई.
25 सितंबर से लागू होगी लाडो लक्ष्मी योजना : हरियाणा सीएम ने कैबिनेट की बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि 25 सितंबर से हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना लागू की जाएगी. हर महीने पात्र महिला को 2100 रुपए मिलेंगे. नायब सिंह सैनी ने बताया कि कुछ ही दिनों में लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने का नोटिफिकेशन भी सरकार की ओर से जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए एक ऐप भी बनाया जाएगा.
किसको मिलेगा योजना का लाभ ? : हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि 25 सितंबर के बाद से हर महीने पात्र महिला को 2100 रुपए दिए जाएंगे. 23 साल से अधिक सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. विवाहित हो या अविवाहित महिला सभी को लाडो लक्ष्मी योजना का फायदा मिलेगा. पहले चरण में एक लाख से कम आय वाले परिवार को इसमें शामिल किया है. आने वाले वक्त में अन्य आय समूहों को भी इसमें शामिल किया जाएगा. जिसे लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा उसे पिछले पंद्रह साल से हरियाणा का निवासी होना जरूरी है. अगर एक परिवार में तीन पात्र महिलाएं हैं तो उन सभी को ये लाभ मिलेगा.
घर से ही महिलाएं अप्लाई कर सकेंगी : हरियाणा सीएम ने आगे बोलते हुए कहा कि सरकार की पहले से चल रही योजनाओं से अगर किसी महिला को 2100 से ज्यादा का लाभ मिल रहा है तो उसको ये लाभ नहीं मिलेगा. स्टेज थ्री कैंसर और दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित जिन आवेदकों को पेंशन का लाभ मिल रहा है, उन महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. जिस दिन संबंधित महिला वृद्धा अवस्था में पहुंचेगी और अगर विधवा होती है तो उसको उस कैटेगिरी की पेंशन खुद मिलेगी. करीब 19 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. अगले सप्ताह के अंदर गैजेट नोटिफिकेशन और ऐप लॉन्च होगा. घर से ही पात्र महिलाएं अप्लाई कर पाएंगी. हम पात्र महिलाओं को आवेदन करने के लिए मैसेज भी भेजेंगे. सभी महिलाओं को इसके लिए बधाई. मोदी जी की सरकार जो कहती है उसको पूरा करती है.”
कांग्रेस, AAP पर निशाना : उन्होंने इस दौरान कांग्रेस और पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कभी अपने वादे पूरे नहीं किए लेकिन हरियाणा की बीजेपी सरकार ने जो भी वादे किए थे, सभी को पूरा किया जा रहा है.
सीएम ने अचानक दिया सरप्राइज़ : हरियाणा सीएम नायब सिंह ने आज बड़ा सरप्राइज़ देते हुए हरियाणा की महिलाओं को ये सौगात दी. इससे पहले उन्होंने कहा था कि पहले बजट में लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5000 करोड़ रुपए का प्रावधान भी कर दिया गया है और दूसरे बजट आने के साथ ही इसे लागू कर दिया जाएगा. लेकिन आज सीएम नायब सिंह सैनी ने अचानक कैबिनेट बैठक बुलाई जिसका एक ही एजेंडा था और आज ही लाडो लक्ष्मी योजना पर मुहर लगा दी गई.

Taza Khabar