चंडीगढ़18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर हरियाणा प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[18/03, 3:46 pm] +91 94167 86785: *BREAKING NEWS*
*चंडीगढ़*
नांगल चौधरी से विधायक मंजू चौधरी ने ऊर्जा मंत्री अनिल विज से सवाल पूछा है कि क्या यह तथ्य है कि सरकार की नीति के अन्तर्गत, गांव से 3 किलोमीटर दूर र स्थित ढाणियों में रहने वाले लाभार्थियों को कृषि फीडर से घरेलू फीडर (24 घंटे बिजली) की बिजली लाइन पर स्थानांतरित करने का खर्च, ट्रांसफॉर्मर पर होने वाले खर्च के अलावा वहन करना पड़ता है? यदि हां, तो क्या इस खर्च को वहन करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है। क्योंकि नागल चौधरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लोग इस खर्च को वहन करने में असमर्थ हैं।
इसका जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि इसके लिए दस घरों का स्कूथ होना चाहिए। घरों में बाथरूम, शौचालय और किचन बनी होनी चाहिए। उसमे ट्यूबवैल का कमरा नहीं होना चाहिए। 300 मीटर के अंदर ट्रांसफॉर्मर का खर्चा हम उठाएंगे। बाकी उपभोक्ताओं को उठाना होगा। तीन किलोमीटर के अंदर आधा खर्चा हम उठाएंगे ट्रांसफॉर्मर का खर्चा भी हम उठाएंगे। विज ने कहा कि जो मौजूदा नीति है हम उसी के हिसाब से काम करेंगे। हां, ये बात जरूर है जैसे जैसे नीति में बदलाव होगा हम उसमें सुधार करेंगे
[18/03, 3:46 pm] +91 94167 86785: *किसान हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक ओर प्रयास*
*केंद्र से 10 कृषि उपकरणों पर मुख्यमंत्री ने जीएसटी में छूट की मांग*
*केंद्रीय वित्त मंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री को मुख्यमंत्री ने लिखा पत्र*
*हरियाणा के किसानों द्वारा नई तकनीकों को अपनाकर फसल अवशेष प्रबंधन हेतु नवीनतम कृषि उपकरणों / मशीनों का उपयोग करने में मिलेगा प्रोत्साहन*
*मुख्यमंत्री ने कृषि उपकरण रोटावेटर , डिस्क हैरो , कल्टीवेटर , जीरो ड्रिल , सुपर सीडर , स्ट्रॉ बेलर , हैरेक , स्लेशर , रीपर बाइंडर तथा ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे पंप को जीएसटी मुक्त करने का किया अनुरोध*
*इन मशीनों की खरीद पर कुल 500 करोड़ रूपये का खर्च आने की संभावना*
*प्रदेश के किसानों को होगा 60 करोड़ रुपए का फ़ायदा*
*2025 के लिए सरकार ने फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों की खरीद पर लगभग 200 करोड़ रुपये का अनुदान दिए जाने का किया है प्रावधान*
*सरकार के प्रयासों से पिछले वर्ष 2024 में वर्ष 2023 की तुलना में पराली जलाने की घटनाओं में 39% की कमी दर्ज की गई*
[18/03, 3:46 pm] +91 94167 86785: *सोनीपत में 150 बिस्तर का ईएसआई अस्पताल बनेगा, केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव – श्रम मंत्री श्री अनिल विज*
चण्डीगढ, 18 मार्च- हरियाणा के श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि सोनीपत में 150 बिस्तर का ईएसआई अस्पताल स्थापित करने के लिए 6 एकड भूमि को चिन्हित किया गया है और इसकी की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि यहां पर एक बेहतरीन अस्पताल बनाकर दिया जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि श्रम विभाग में अनिल विज नाम का हाई स्पीड इंजन लग गया है और जो भी कार्य है उन्हें तेजी से पूरा करने की कोशिश की जाएगी।
श्री विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि राई विधानसभा क्षेत्र के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में ई.एस.आई. औषधालय, कुंडली किराए के परिसर में पहले से ही संचालित है और यह सही है कि वर्तमान में यह औषधालय किराए पर संचालित है और राज्य में ऐसे 50 औषधालय किराए पर संचाजित किए जा रहे हैं लेकिन कल ही बजट में बताया गया है कि हरियाणा शहर विकास प्राधिकरण और एचएसआईआईडीसी में रियायती दरों पर जमीन इन औषधालय को स्थापित करने के लिए मिलेगी और जैसे ही ये जमीन मिलेगी तो इन औषधायलों को स्थानातंरित किया जाएगा।
श्री विज ने बताया कि कुंडली में संचालित किए जा रहे औषधालय के लिए सैक्टर 58 में 1.23 एकड भूमि को चिन्हित कर लिया गया है और इस संबंध में केन्द्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है।
———–
[18/03, 3:46 pm] +91 94167 86785: भिवानी :-
हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड का बड़ा एक्शन
बोर्ड ने नकल रहित परीक्षा को लेकर की और सख्ती
बोर्ड एग्जाम के दौरान लापरवाही कर रहे 67 कर्मचारियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही के लिए लिखा पत्र
बोर्ड परीक्षा के दौरान चल रही थी लापरवाही
68 एफआईआर भी दर्ज करवाई बोर्ड ने
बोर्ड चेयरमैन प्रो डॉ पवन शर्मा का बयान
कहा बोर्ड परीक्षा में नकल नहीं चलने देंगे
अब तक 490 नकल के मामले पकड़े गए
[18/03, 3:46 pm] +91 94167 86785: फतेहाबाद बिग ब्रेकिंग
फतेहाबाद पुलिस कि सरेआम बेबरता से गुंडागर्दी
भिरढाना गाँव के सरपंच प्रतिनिधि कि चालान काटने के नाम पर मारपीट
पुलिस ने मौके पर नहीं काटा चालान लेकिन पुलिस कर्मियों ने बिच सड़क पर सरपंच प्रतिनिधि से बत्तमीजी करते हुए उसको जबरन पुलिस कि गाड़ी में डाला
हुड़्डा पुलिस चौकी में लाकर सरपंच प्रतिनिधि, मेट व पंचायत मेंबर कि बुरी तरह कि पिटाई
सरपंच प्रतिनिधि ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप पिटाई होने के बाद माँगा पानी तो पुलिस कर्मी बोले तुझे पिलायेंगे पेशाब
मामले कि सुचना मिलते ही आसपास के सरपंच व प्रतिनिधि पहुंचे हुड़्डा चौकी
पुलिस कर्मचारियों ने जमकर लगाई लताड़, पुलिस कर्मियों कि मौके पर हुई बोलती बन्द
[18/03, 3:46 pm] +91 94167 86785: *BREAKING NEWS*
*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के किसानों के लिए एक बार फिर हितकारी कदम उठाते हुए केंद्र सरकार से फसल अवशेष प्रबंधन में काम आने वाले 10 कृषि उपकरणों पर जीएसटी में छूट की मांग की है।*
*उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन तथा केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।*
More Stories
मथुरा24अप्रैल25*जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता भगतजी हुए पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाब
ई दिल्ली24अप्रैल25 देश के पक्ष विपक्ष सभी नेता सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचे।
लखनऊ 24अप्रैल25 यूपी में शिक्षक भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव