चंडीगढ़13फरवरी24*किसान नेताओं और मंत्रियों की बैठक देर रात खत्म, सरकार ने दिया खास ऑफर, मगर दिल्ली कूच करेंगे किसान ‼️*
विभिन्न मांगों को लेकर “दिल्ली चलो” आंदोलन कर रहे किसान संगठनों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चण्डीगढ़ में हुई वार्ता खत्म हो गई है. देर रात तक चली इस बैठक में कुछ मुद्दों पर सहमति बनने की बात कही गई है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कुछ मुद्दों पर सहमति बनी है और कुछ अन्य मुद्दों पर बातचीत अधूरी रह गई है. बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा कि वे दिल्ली जाएंगे. सरकार उनकी किसी भी मांग पर गंभीर नहीं हैं. हम मिलकर मसले का हल चाहते थे लेकिन सरकार के मन में खोट है. सरकार देना कुछ नहीं चाहती है. एमएसपी पर हम ऐलान चाहते थे लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया.सूत्रों ने बताया कि MSP के मुद्दे पर कोई सहमति नहीं बन पाई. ऐसे में किसान दिल्ली कूच करेंगे या नहीं, इसको लेकर वे बयान जारी करेंगे. सूत्रों ने यह भी बताया कि सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत में बिजली अधिनियम 2020 रद्द करने, लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को मुआवजा देने और किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज़ मुकद्दमे वापिस लेने पर सहमति बनी है ▪️
More Stories
बाराबंकी1दिसम्बर24*अंकित, विभा व आमिर ने विखेरा आवाज का जादू
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव ने लगाई सुरीले गीतों की झड़ी
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोकगायक मानसी के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता