September 11, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

ग्वालियर27जून2023*थाना भितरवार पुलिस ने ट्रैक्टर लूट की घटना का खुलासा कर लूटा गया ट्रैक्टर किया बरामद,

ग्वालियर27जून2023*थाना भितरवार पुलिस ने ट्रैक्टर लूट की घटना का खुलासा कर लूटा गया ट्रैक्टर किया बरामद,

ग्वालियर27जून2023*थाना भितरवार पुलिस ने ट्रैक्टर लूट की घटना का खुलासा कर लूटा गया ट्रैक्टर किया बरामद,

लूट का ट्रैक्टर रखने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार*

ग्वालियर 27.06.2023 – दिनांक 24.06.2023 को थाना भितरवार में फरियादी मातादीन जाटव उम्र 60 साल निवासी ग्राम झाड़ोली थाना भितरवार ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी कि दिनांक 23/24.06.2023 की दरमियानी रात्रि में वह अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था तथा पास में ही उसका महिन्द्रा ट्रैक्टर लाल रंग का खड़ा था, तभी देर रात चार लड़के मेरी चारपाई के पास खड़े दिखे, जिन्होने साफी से अपना मुहं बांध रखा था। उनमें से दो लडकों के पास बन्दूकें थी। उनमें से एक लड़के ने मेरे सीने पर बन्दूक रख दी और मुझसे ट्रैक्टर की चाबी मांगी, मैने कहा मेरे पास नही है तभी उनमें से एक लड़के ने अपने मुहं से साफी खोलकर उसी साफी से मेरा मुहं बांध दिया जिससे मैंने उसका चेहरा देख लिया फिर उन लड़कों ने लात घूसों से मेरी मारपीट कर दी फिर उनमें से एक लड़के ने मेरे ट्रैक्टर को बिना चाबी डायरेक्ट चालू कर जबरदस्ती ले गये एवं तीन लड़के मुझे बंदूक के सहारे मेरे घर से थोडी दूर तक ले गये और एक बबूल के पेड से मुझे बांध दिया और मेरे हाथ पैर बांध दिये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना भितरवार में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध लूट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये *पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चन्देल,भापुसे* द्वारा *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर* को घटना में शामिल अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पता कर गिरफ्तार करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय करने के निर्देश दिये गये।

वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशो के परिपालन में एसडीओपी भितरवार श्री अभिनव बारंगे के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुये दिनांक 26.06.2023 को थाना प्रभारी भितरवार उप निरीक्षक श्री रमाकान्त उपाध्याय को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के ग्राम झाड़ोली ले लूटा गया ट्रैक्टर थाना तिघरा के ग्राम मुसाखी में खड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी भितरवार मय थाना वल की टीम के साथ मुखविर के बताये स्थान पर दबिस दी तो और वहां रखे महिन्दा ट्रैक्टर के पास खड़े व्यक्ति से ट्रैक्टर के सम्बंध में पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया। पुलिस बल द्वारा पकडे गये व्यक्ति से गहनता से पूछताछ करने पर उक्त ट्रैक्टर को दिनांक 23/24.06.2023 को अपने लड़के एंव उसके अन्य साथियों के द्वारा भितरवार तरफ से ट्रैक्टर लूटकर किसी पार्टी को बैचने के लिये रखना बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी के कब्जे से लूटा गया महिंद्रा ट्रैक्टर कीमती लगभग 5,25,000/- रुपये का बरामद किया गया है। थाना भितरवार पुलिस द्वारा लूट के आरोपियों की तलाश की जा रही है।

*बरामद मशरूका*:- महिंद्रा ट्रैक्टर कीमती 5,25,000/- रुपये ।

*सराहनीय भूमिका:*- उक्त लूट का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी भितरवार उप निरीक्षक रमाकांत उपाध्याय, थाना प्रभारी घाटीगाँव शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी तिघरा श्री दिनेश सिंह, थाना प्रभारी करहिया अजय सिंह सिकरवार, थाना भितरवार से उनि रवि भिलाला, आर. भूपेन्द्र श्रीवास्तव, गौरव सेंगर, जयवीर सिंह जाट, पुष्पेन्द्र, दिनेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.