गोसाईगंज03अप्रैल25*वरिष्ठ समाजसेवी हनुमान सोनी का सम्मान कलावती गेस्ट हाउस में*
गोसाईगंज
कलावती गेस्ट हाउस में अयोध्या कला संस्कृति महाकुंभ द्वारा आयोजित *स्वदेश सेवा रत्न सम्मान* समारोह के *अध्यक्ष एस बी सागर प्रजापति एवं निदेशक अम्बरीष चंद्र पांडे के साथ रणजीत यादव खाकी वाले गुरुजी* ने गोसाईगंज के *वरिष्ठ समाजसेवी हनुमान सोनी को अंग वस्त्र, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, देकर समाज सेवा के उत्कृष्ट कामों से प्रभावित होकर उनका सम्मान किया गया* उक्त सम्मान समारोह में प्रदेश के कोने-कोने से लोग पचासो की संख्या में इकट्ठा हुए थे कोई पौधे के लिए मशहूर कोई निशुल्क स्कूल चलाने के लिए मशहूर ऐसे तमाम समाजसेवी का जमावड़ा लगा रहा *स्वागत से अभिभूत होकर समाजसेवी हनुमान सोनी ने बताया की आने वाले मंगलवार से कुछ अलग करने का मन कर रहा है जो मंगलवार से दिखाई पड़ने लगेगा*
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने