गोरखपुर29अप्रैल24*बिद्युत विभाग चल रहा है,राम भरोसे
गोरखपुर *जिले का गुलरिया थाने का विद्युत उपकेंद्र भटहट कार्यभार गोरखपुर से है, मगर यह स्थान कतरारी जहां यह स्थित है वह थाना श्याम देऊरवा महाराजगंज है। सबसे बड़ी विडंबना है। जब जनपद महाराजगंज बना तो गोरखपुर का यह बिजली विभाग का ऑफिस उसका धरातल जनपद महाराजगंज थाना श्यामदेउरवा में आ गया ।गोरखपुर का विद्युत केंद्र भटहट गोरखपुर बंटवारें में महाराजगंज मे आ गया। इसके अधिकारी बैठते हैं गोरखपुर। विद्युत उपकेंद्र पर प्रत्येक दिन कोई न कोई ऐसा उपभोक्ता आ जाता है जो शराब के नशे में होगा या मेंटली डिस्टर्ब होगा, या अपना दबदबा दिखाने के लिए अपना बिजली का बिल ठीक करने या ऐसी शिकायत कि हमारा लोड कम कर दिया जाए। अवर अभियंता और सहायक अभियंता जो यहां बैठते हैं उनसे लड़ना झगड़ना स्टाफ के साथ बदसलूकी करना आम बात हो गई है ।अब अधिकारी श्यामदेउरवा थाने में या गुलरिया थाने में जाएं ,असमंजस में रहते हैं। फिर भी किसी तरह से अपने सोच-समझ से यहां के अवर अभियंता और सहायक अभियंता और कर्मचारी मामले को शांत करते हैं। ऐसी स्थिति में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा दो गार्ड की व्यवस्था कर इस समस्या से निजात दिलाने की आवश्यकता है*।
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी