गोरखपुर28अप्रैल24*शराब ठेका शासन के निर्देशों के क्रम में व्यवस्थित किये जाने की मांग।
गोरखपुर के *पिपराइच थाना अंतर्गत की पिपराईच कस्बा कबाड़ी रोड में खुला देसी शराब का ठेका पर शराब पीने वाले नशेड़ियों की जमात ठेके के अगल-बगल बैठकर झुंड की शक्ल पर में रोड पर ही मदिरा पान करते हैं, और अपनी भाषा में अभर्द बातों का प्रयोग करते रहते हैं। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों या शरीफ महिलाओं का निकलना दुश्वार हो जाता है। दिन हो या रात शाम हो सुबह हर समय शराब यहां मिलता रहता है। पीने वाले अपना झुंड बनाकर अगल-बगल बैठकर हुड़दंग मचाते रहते हैं। जिससे आम राहगीर और आने जाने वाले लोग उनकी हरकतों के वजह से परेशानियों का सामना करते हैं ।इस संबंध में मोहल्ले वासियों ने जिला प्रशासन से नियम पूर्वक शराब ठेका संचालित किए जाने की मांग किया है*।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*