गोरखपुर21मार्च24*श्री श्री 108 श्री रुद्र महायज्ञ का बृहस्पतिवार का दिन दीपोत्सव के रूप में यज्ञ के तहत मनाया गया
*गोरखपुर जिले के विकासखंड भटहट अंतर्गत ग्राम पंचायत बैलों में चल रहे ,श्री श्री 108 श्री रुद्र महायज्ञ का बृहस्पतिवार का दिन दीपोत्सव के रूप में यज्ञ के तहत मनाया गया ।यज्ञोचार्य पंडित श्याम सुंदर पाठक मंत्र उच्चारण के साथ दीपो त्सव का यज्ञ में धार्मिक परोपकारी एक मानवतावादी के साथ संपादित कियागया। इस अवसर पर गांव के तमाम लोग मौजूद रहे। धर्म के साथ पौराणिकऔर मानव में बहुत बड़ा धार्मिकता का महत्व रखता है। जिससे मानवता का धर्म बढ़ता ही है, लोगों के अंदर से तमाम तरह के बुराइयां भी स्वयं खत्म हो जाते हैं। अच्छे विचार का आना, बुरे विचार का जाना ।यज्ञ का मुख्य उद्देश्य होता है*।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अलीगढ़31अक्टूबर25*मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार !!