गोरखपुर19मार्च24*भटहट उप डाकघर बना डाकघर विभागीय अधिकारियों के उदासीनता का शिकार
गोरखपुर जिले के भटहट उप डाकघर से एक डाक सहायक का तबादला हुए एक माह से ज्यादा हो गया ।विभाग ने उनके स्थान पर कोई दूसरा डाक सहायक नहीं भेजा। मात्र एक डाक विभाग के अधिकारी के द्वारा लगभग दर्जन शाखा डाकघर ,पूरे ब्लॉक के जनता की समस्याओं से लेकर बचत ,रिकरिंग, पेंशन खाताओं का संचालन और अन्य चिट्ठी पत्री की काम देखने वाला यह डाकघर विभागीय अधिकारियों के उदासीनता का शिकार बना हुआ है। विदित हो मात्र एक उप डाकपाल के बदौलत यह डाकघर चल रहा है। इसमें दर्जनों शाखा डाकघर जुड़े हुए हैं ।एक माह पूर्व एक डाक सहायक का तबादला जिले पर हो गया। इसके स्थान पर दूसरा कोई डाक सहायक कर्मी विभाग द्वारा नहीं भेजा गया । दर्जनों आर्टिकल चढ़ना ,पोस्ट करना एक अधिकारी के बस का नहीं बन रहा है।जिससे आम जनमानस को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र लोगों ने विभाग से एक डाक सहायक की नियुक्ति कर समस्याओं के निवारण के लिए आग्रह किया है।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें