गोण्डा26दिसम्बर2022*नगर के “गायत्रीपुरम कालोनी” में स्थित “मार्डन सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज” के “वार्षिकोत्सव” कार्यक्रम आयोजित।
गोण्डा नगर के “गायत्रीपुरम कालोनी” में स्थित “मार्डन सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज” के “वार्षिकोत्सव” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहा !
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेरे साथ ही साथ अनुभव कुमार सिंह जी (असिस्टेंट कमिश्नर जी०एस०टी०) भी उपस्थित रहे !!
इस प्रशंसनीय कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित कर के अपार स्नेह एवं आशीर्वाद प्रदान करने के लिये विद्यालय के सम्मानित प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं वहाँ उपस्थित समस्त देवतुल्य अभिभावक व नगरवासियों को कोटि-कोटि आभार !!!!
🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।