गोण्डा19अक्टूबर*जरवल से गोंडा हाइवे बनाने वालों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे कस्बे वासी*
(डीएम ने ईओ को कार्रवाई करने का दिया निर्देश)
कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील मुख्यालय अन्तर्गत कस्बा कर्नलगंज के बसस्टॉप के निकट दक्षिण दिशा में स्थित मोहल्ले में करीब सैकड़ों घरों के लोगों के नाली के पानी के निकास की समुचित व्यवस्था न होने से नाराज मोहल्ले वासियों ने डीएम मार्कण्डेय शाही से गुहार लगाते हुए जल निकासी की व्यवस्था की मांग की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रकरण कस्बा कर्नलगंज के बसस्टॉप के निकट मोहल्ला सदरबाजार का है। मोहल्ले के सागर कटियार, ए०के० गोस्वामी, सुग्रीव सिंह, पेशकार सिंह तथा सौरभराज समेत अनेकों लोगो द्वारा हस्ताक्षरित सामूहिक रूप से शिकायती पत्र जिलाधिकारी को दिया गया है। शिकायत में कहा गया है कि मोहल्लावासियों के नालियों के पानी का निकास अवरुद्ध हो गया है। पूर्व में इस गंभीर समस्या के संबंध में क्षेत्र के निवासियों द्वारा नगरपालिका के चेयरमैन एवं संबंधित अधिकारियों को जल निकासी हेतु कई बार लिखकर अवगत कराया जा चुका है,किंतु जिम्मेदार प्रशासन ने इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया। जिससे जल निकासी बंद होने की वजह से सदरबाजार, वार्ड नंबर 13 के दक्षिण दिशा निकट बस स्टॉप के पास रहने वाले लोगों मे जलभराव की वजह से विभिन्न संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना बढ़ गई है। शिकायत के बाद बताया गया कि जिलाधिकारी ने नगरपालिका के ईओ को त्वरित कार्यवाही की आदेश भी दिया है। वहीं शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि पूर्व में जितने भी हाईवे बने उन सड़कों के किनारे जैसे कटरा बाजार, बालपुर व परसपुर क्षेत्रों में सड़कों के किनारे बड़े नाले बनाए गए परन्तु कर्नलगंज बस स्टॉप के क्षेत्रों के आसपास सड़क के किनारे नाले का निर्माण विभाग द्वारा ना कराए जाने की वजह से आज सम्पूर्ण कर्नलगंज जलभराव एवं नालियों की गंदगी से पीड़ित है। जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है। जिससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है।
More Stories
अमेठी10अगस्त25*युवक को दो शादियां करना पड़ा महंगा, दूसरी पत्नी प्राइवेट पार्ट चाकू से काट कर फरार*….
बाराबंकी10अगस्त25*334 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग ने सूची से हटाया*
लखनऊ10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*