[17/08, 7:19 PM] +91 88586 08720: *सूचना विभाग गोण्डा*
17.8.2021
▶️? *आजादी के अमृत महोत्सव एवं आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही का संदेश*
एक राष्ट्र के रूप में हमने भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी, पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों का सामाजिक, आर्थिक राजनैतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म व उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा व अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा, राष्ट्र की एकता अखण्डता सुनिश्चित कराने वाली बन्धुता बढ़ाने का संकल्प लिया है। इसी उद्देश्य से हमने अपने संविधान को अधिनियमित कर अंगीकृत किया है।
हमने जिस संसदीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाया है उससे संप्रभुता जनता में हैं और यह जनता के लिए जनता का शासन है। कोई भी सुयोग्य व्यक्ति को जनता का नेतृत्व मिल सकता है।
हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था का मार्गदर्शक हमारा संविधान है। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह कानून का पालन करे, संविधान का पालन करे, उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज, राष्ट्रगान का आदर करे। स्वतंत्रता के हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखे और उनका पालन करें। भारत की प्रभुता, एकता अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्य रखें। देश की रक्षा करे और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करे। सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखे और हिंसा से दूर रहे। व्यक्तिगत व सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत प्रयास करे जिससे राष्ट्र निरन्तर बढ़ते हुए प्रयत्न और उपलब्धि नई ऊचाईयों को छू ले। परन्तु इन सबमें कानून का पालन, कानून का शासन, नियमानुसार कार्य करने, कराने की भावना इंटरलिंक्ड होनी चाहिए न कि दबाव समूह के रूप में नियम से हटकर कार्य कराने का दबाव।
देश की रक्षा करने का मतलब केवल सीमाओं पर लड़ना नहीं है, जो भी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का वहन व पालन कर रहा है, वह देश की रक्षा ही कर रहा है। जो सही टैक्स दे रहा है, जो सरकारी सेवा मेें अपना दायित्व ईमानदारी से निभा रहा है, जो मा0 जनप्रतिनिधि बिना किसी भेदभाव के या जो व्यापारी, किसान, प्रोफेशनल, शिक्षक, संगठित, असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, वो सभी देश हित/रक्षा का कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही हमारे द्वारा दिए गए करों का दुरूपयोग न हो। इसके साथ ही किसी भी जाति, धर्म, समूह, आर्थिक स्थिति, भाषा, प्रदेश, क्षेत्र, लिंग, अवस्था के बारे में टिप्पणी करना भी संविधान की मूल भावना के विपरीत है। समाज में समरसता बनाने, फेक न्यूज, सही तथ्य के विपरीत व सनसनीखेज न्यूज़ से विरत रहने की जिम्मेदारी मीडिया की भी है।
लोकतांत्रिक संस्थाओं की गरिमा बनाए रखना व लोकतंत्र की भावना का समावेश जग जीवन में होना चाहिए। यह जीवन की एक प्रणाली है। लोगों में स्वच्छाप्रेरति सहयोगात्मक कार्यों में जिससे वे मिलजुल कर अपनी समस्याओं का समाधान करते हैं और अपनी व्यवस्था का संचालन करते हैं। लोकतंत्र तभी सफल हो सकता है जब लोग स्वेच्छा से प्रेरित होकर अपने कर्तव्यों का पालन करें। जिन लोगों में अध्यवसाय व प्रेरणा शक्ति का परिचय दिया है, उनके देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था सफल रही है।
[17/08, 7:19 PM] +91 88586 08720: *सूचना विभाग गोंडा*
दिनाँकः 17.08.2021 452
*आयुक्त ने निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का किया आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण*
*मौके पर अवर अभियंता की स्थाई ड्यूटी लगाने के दिए निर्देश*
*झिलाही- सिसवा मार्ग की मरम्मत माह अक्टूबर तक अवश्य हो जाए-आयुक्त*
आयुक्त, देवीपाटन मंडल श्री एस०वी०एस० रंगाराव ने आज अपने आकस्मिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सिसवा मनकापुर में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय एवं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (बालिका) वनटांगिया का स्थलीय निरीक्षण किया और पूरे गुणवत्ता के साथ निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने झिलाही- सिसवा मार्ग की खराब स्थिति के दृष्टिगत अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को निर्देशित किया है कि आगामी अक्टूबर तक सड़क की मरम्मत करा दी जाएगा।उनके द्वारा अक्टूबर में इसका निरीक्षण किया जाएगा उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों से कहा कि उनके क्षेत्र में कोई और मार्ग क्षतिग्रस्त हो तो वे उसे लोक निर्माण विभाग को अवगत करा दें ताकि उसकी मरम्मत हो सके।
आयुक्त ने 71.40 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे अटल आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन प्रशासकीय एवं अकादमी भवन, कैंटीन, ब्वायज एवं गर्ल्स हॉस्टल, प्लेग्राउंड आदि की स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निर्माण शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नक्शे का अवलोकन करते हुए प्रोजेक्ट के विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड श्री देवेंद्र मणि से विस्तृत जानकारी ली।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि प्रोजेक्ट में जल संरक्षण तथा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट आदि के निर्माण की भी व्यवस्था है। ट्रीटमेंट प्लांट मनोरमा नदी के समीप बनाया जाएगा। अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण 14.91 एकड़ में किया जा रहा है। जिनमें निर्मित क्षेत्र 25282 वर्ग मीटर होगा। इस आवासीय विद्यालय के अंतर्गत 504 बालकों एवं 504 बालिकाओं के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। आयुक्त ने निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य ससमय गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराया जाए। उन्होंने निर्माणाधीन परिसर में बोर्ड लगवाए जाने तथा एक पुलिस चौकी की व्यवस्था के भी निर्देश दिए।
आयुक्त ने निर्मित हो रहे राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (बालिका) वनटांगिया के निरीक्षण के दौरान मौके पर कार्यदाई संस्था यूपी सिडको से संबंधित कोई अधिकारी उपस्थित न रहने पर नाराजगी व्यक्त की तथा एक अवर अभियंता की स्थाई ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए। यह आश्रम पद्धति विद्यालय 2468.50 लाख की लागत से निर्मित किया जा रहा है।
आयुक्त ने गायत्री गोधाम सिसवा का भ्रमण कर वहां के गोवंश के रखरखाव, भूसा व पानी की व्यवस्था, टीकाकरण आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा अच्छे कार्य की सराहना की। उन्होंने उपस्थित लोगों के मांग के अनुसार यथासंभव मदद का भी आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री देवेंद्र मणि सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
[17/08, 7:19 PM] +91 88586 08720: *सूचना विभाग गोण्डा*
दिनांकः 17.08.2021
*नवागत अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण*
नवागत अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी श्री प्रदीप कुमार ने जिला सूचना कार्यालय गोंडा में अपने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिये है।
विगत कई वर्षों से ये पद रिक्त चल रहा था श्री प्रदीप कुमार वर्ष-2017 के उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित अधिकारी हैं। इससे पूर्व जनपद हरदोई में कार्यरत थे।
[17/08, 7:19 PM] +91 88586 08720: सूचना विभाग ,,,
*सहकारिता क्षेत्र के उर्वरक विक्रय केंद्रों पर मंगलवार को हुई ताबड़तोड़ छापेमारी*
गोंडा।
सहकारिता क्षेत्र के उर्वरक विक्रय केंद्रों पर मंगलवार को ताबड़तोड़ छापेमारी हुई। कुल 25 दुकानों व सहकारी गोदामों पर छापेमारी की गई। जिसमें दो साधन सहकारी समितियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही द्वारा उर्वरक निरीक्षकों की टीम बनाकर सहकारिता क्षेत्र के सभी उर्वरक बिक्री केंद्रों एवं बफर स्टॉक में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई करवाई गई।
जिलाधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार शाही तथा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अनिल कुमार अग्रवाल को तरबगंज व मनकापुर तथा जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव एवम एडीसीओ सतई राम वर्मा को सदर व करनैलगंज के लिए नामित करते हुए एक साथ पूरे जिले में सहकारिता क्षेत्र के साधन सहकारी समितियों, पीसीएफ केंद्रों, सहकारी संघ एवं क्रय विक्रय की दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई करवाई की गई। जिसमें जिला कृषि अधिकारी द्वारा चार नमूने ग्रहण करते हुए 14 दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमे साधन सहकारी समिति मुंडेरवा माफी एवं साधन सहकारी समिति पहाडापुर हलधरमऊ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिसके साथ साथ उप कृषि निदेशक द्वारा 11 दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस प्रकार कुल जिले में 25 दुकानों पर छापेमारी करते हुए उनके स्टाक को पीओएस मशीन से मिलान करते हुए सभी सचिवों को निर्देशित किया गया कि गोदाम में उपलब्ध स्टाक एवं मशीन दोनों में बराबर होना चाहिए। यदि किसी के दुकान पर दोनों में कोई अंतर पाया जाता है या कोई अधिक मूल्य पर उर्वरक विक्री करते है तो उसके खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
[17/08, 8:29 PM] +91 91257 24095: प्रश्न पहर में डीएम से पूछें सवाल
केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, स्वास्थ्य सेवा, कानून व्यवस्था, विधानसभा निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम व जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर आपके मन में कोई दुविधा या सवाल है तो आपकी शंका का समाधान करने के लिए बुधवार को दैनिक जागरण कार्यालय में दोपहर एक से दो बजे के बीच डीएम मार्कण्डेय शाही मौजूद रहेंगे। सवालों के हल के लिए आप दैनिक जागरण के फोन नंबर 05262-224357 या 9918239010 पर कॉल कर सकते हैं।
[17/08, 10:00 PM] +91 88586 08720: यूपी बोर्ड से 2021 में इंटर पास करने वाले 11460 मेधावियों को केंद्र सरकार की ओर से स्नातक स्तर पर सालाना दस हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। वाणिज्य व कला वर्ग में क्रमश: 372, 330 व 335 अंक वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनकी सालाना पारिवारिक आय आठ लाख रुपये से कम हो, वे आवेदन कर सकते हैं
[17/08, 10:40 PM] +91 98392 09000: लखनऊ
*यूपी बोर्ड के 56 लाख परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर*
यूपी बोर्ड के इच्छुक अभ्यर्थी दे सकेंगे लिखित परीक्षा
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट छात्रों के लिए लिखित परीक्षा की भी व्यवस्था
यूपी बोर्ड ने इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा का विकल्प दिया
27 अगस्त 2021 तक इच्छुक अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
यूपी बोर्ड के एक अथवा सभी विषयों में दे सकेंगे लिखित परीक्षा
वर्ष 2020-21 के सत्र में ही जारी होगा लिखित परीक्षा का रिजल्ट
प्राप्त अंकों से असंतुष्ट परीक्षार्थियों के लिए लिखित परीक्षा की सुविधा
18 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच यूपी बोर्ड कराएगा हाईस्कूल और इंटर की लिखित परीक्षा
12 दिन में हाईस्कूल और 15 दिन में इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम जारी
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने जारी किया आदेश
यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का आगणन के आधार पर बिना परीक्षा कराएं जारी किया है रिजल्ट
कोरोना काल के चलते नहीं हो पाई हैं बोर्ड की परीक्षाएं
यूपी बोर्ड की लिखित परीक्षा में भाग लेने पर नहीं देना होगा कोई शुल्क
3 घंटे के स्थान पर 2 घंटे की होगी परीक्षा
More Stories
कानपुर30सितम्बर23* सेवानिवृत्ति पर सूचना विभाग के कर्मचारी को दी गयी भावभीनी विदाई-*
नई दिल्ली30सितम्बर23*पोस्टकार्ड ने पूरा किया 154 साल का सफर : 1 अक्टूबर, 1869 को ऑस्ट्रिया में जारी हुआ था पहला पोस्टकार्ड*
शामली30सितम्बर23*दिन दहाड़े सरे बाजार नव युवक को चाकुओं से गोदा*