गोण्डा15सितम्बर *कर्नलगंज में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे की गूंज के साथ धूमधाम से गणेश प्रतिमा का हुआ विसर्जन*
कर्नलगंज (गोंडा) । तहसील मुख्यालय के नगर कर्नलगंज मोहल्ला गुड़ाही बाजार स्थित रामलीला भवन में शुक्रवार को श्री गणेश चतुर्थी की विधि विधान से पूजन अर्चन कर प्रतिमा स्थापित होने के बाद जहां गणेश प्रतिमा देखने को भक्तों की लंबी कतार के साथ गणेश महोत्सव कार्यक्रम लगातार पांच दिनों तक चला। वहीं गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से पूरा नगर गुंजायमान रहा। जिसमें मंगलवार को महा आरती और सुंदरकांड पाठ व भजन कीर्तन के पश्चात बुधवार को गणेश प्रतिमा का विसर्जन कटरा घाट स्थित सरयू नदी में किया गया। वहीं बताते चलें कि इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए श्री गणेश महोत्सव का पर्व सादगी के साथ मनाया गया। इस बार श्री गणेश महोत्सव में सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।जबकि बीते वर्षों में नगर के गुड़ाही बाजार में श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया जा रहा था लेकिन बीते दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते भीड़ इकट्ठा ना हो इस कारण श्री गणेश महोत्सव में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से नहीं मनाया जा सका। रामलीला भवन में श्री गणेश जी महाराज विघ्नहर्ता की नित शाम 8 बजे महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा भगवान के दरबार में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया गया। मंगलवार को महा आरती और सुंदरकांड पाठ व भजन कीर्तन के पश्चात बुधवार को गणपति बप्पा मोरया गगनभेदी नारों के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन कटरा घाट स्थित सरयू नदी में किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
[15/09, 6:32 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *विद्युत ट्रांसफार्मर में आई खराबी से जनता अंधेरे में, बीजेपी से नामित सभासद की भी नही सुनते अधिकारी*
कर्नलगंज (गोण्डा)। कस्बा कर्नलगंज के सकरौरा अन्तर्गत लोहिया पुल के निकट लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में आई खराबी में सुधार न होने से हजारों लोगों की आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर है। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों से हुई शिकायत के बाद अधिकारी कुम्भकर्णी नींद से जागने को तैयार नहीं हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में सकरौरा निवासी व भाजपा सरकार द्वारा नामित सभासद मुकेश कुमार वैश्य ने बताया कि अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय कर्नलगंज एवं अवर अभियंता के साथ ही 1912 विद्युत हेल्पलाइन पर शिकायत करके अवगत कराया गया कि कर्नलगंज के सकरौरा लोहिया पुल के निकट लगा ट्रांसफार्मर 250 केवीए से अक्सर फ्यूज उड़ जाता है। बीते दिनों रात्रि में 10 बजे एक फेज चला गया था जिसके चलते पूरी रात्रि लाईट नही आयी और लोग गर्मी में बेहाल रहे। उन्होंने बताया कि 1912 पर भी फोन नहीं लगा। सुबह 7 बजे अधिशाषी अभियंता को फोन करने के बाद लाईट साढ़े आठ बजे आयी फिर चली गई तब से विद्युत आपूर्ति बाधित रही। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार बिजली की आपूर्ति के लिए बहुत ही सख्त है लेकिन जिम्मेदार लोग लापरवाही कर रहे है जिसका खामियाजा आमजनमानस को उठाना पड़ रहा है।ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि मौजूदा बीजेपी सरकार में जब उनके ही पदाधिकारी की अनसुनी की जाती है तो आमजनता की सुनवाई कितनी होती होगी सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।