गोण्डा13अगस्त*तालाब में संदिग्धावस्था में मिली एक व्यक्ति की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका ।*
(थाना कटराबाजार का है मामला। चार बच्चों का पिता बताया जाता है मृतक, घटना के संबंध में पिता ने तहरीर देकर जांच एवं कार्यवाही मांग की)
कर्नलगंज (गोंडा) । थाना कटराबाजार अन्तर्गत पहाड़ापुर स्थित तालाब में शुक्रवार की सुबह एक युवक की संदिग्धावस्था में लाश मिली है जिसकी पहचान ग्राम रामगढ़ के मजरा सूबेदार पुरवा निवासी विनोद कुमार के रूप में हुई है।घटना के संबंध में मृतक के पिता ने ससुराली जनों पर युवक की हत्या कर लाश फेंके जाने की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर देकर जांच एवं कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। घटना से आसपास सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना थाना कटराबाजार क्षेत्र के एक गांव की है। जहां 13 अगस्त 2021 की शुक्रवार की सुबह पहाड़ापुर स्थित तालाब में एक युवक संदिग्धावस्था में लाश मिलने पर जानकारी होते ही आसपास सनसनी फैल गयी। मामले में थाना कटराबाजार क्षेत्र के गांव सूबेदारपुरवा मौजा रामगढ़ निवासी मृतक के पिता संपूर्णानंद पाण्डेय पुत्र हरीशंकर ने थाने में दी गई तहरीर में लड़के के ससुराल के तीन लोगों जगदीश पुत्र महादेव,जामवंती पत्नी जगदीश,विनय कुमार उर्फ लल्लू पुत्र जगदीश को नामजद किया है। संपूर्णानंद के अनुसार उसके बेटे विनोद कुमार की शादी ग्राम भदैयाँ के समदरियन पुरवा निवासी जगदीश की बेटी रेनू से हुआ था जिससे चार बच्चे हैं जिनमें तीन बेटियां व एक बेटा है।बीते एक वर्ष पूर्व रेनू ने बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसमें रेनू के मायके वालों ने विनोद व प्रार्थी के ऊपर मुकदमा दर्ज करवा दिया उसी मुकदमे में प्रार्थी व प्रार्थी का बेटा जेल में बंद था। जेल चले जाने पर विनोद के बच्चों को प्रतिवादी अपने घर लेकर चले गए। प्रार्थी का बेटा कुछ दिन पूर्व जेल से छूटकर आया था जो 11 अगस्त 2021 को शाम लगभग सात बजे विनोद अपने बच्चों से मिलने अपनी ससुराल गया हुआ था। शुक्रवार को उसकी लाश पहाड़ापुर तालाब में तैरती मिली जिसकी सूचना ग्रामीणों ने थाने पर दी।
उक्त संबंध में थाना कटराबाजार के प्रभारी बृजेश पाण्डेय ने बताया कि पहाड़ापुर के पास एक व्यक्ति का शव तालाब में मिला है, शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बताते चलें कि घटना से आसपास के लोगों में सनसनी फ़ैल गयी है। दूसरी ओर चार बच्चों के सर से मां और बाप दोनों का साया उठ गया है।।
More Stories
कानपुर30सितम्बर23* सेवानिवृत्ति पर सूचना विभाग के कर्मचारी को दी गयी भावभीनी विदाई-*
नई दिल्ली30सितम्बर23*पोस्टकार्ड ने पूरा किया 154 साल का सफर : 1 अक्टूबर, 1869 को ऑस्ट्रिया में जारी हुआ था पहला पोस्टकार्ड*
शामली30सितम्बर23*दिन दहाड़े सरे बाजार नव युवक को चाकुओं से गोदा*