[6:25 am, 12/08/2021] +91 88586 08720: सूचना विभाग गोंडा
दिनाँकः 12.08.2021 428
ग्यारह, बारह व अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन की अन्तिम तिथि 18 अगस्त
जिला समाज कल्याण श्री अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा – 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने. सत्यापन , लॉक करने हेतु संशोधित समय – सारिणी निर्गत करते हुए संशोधित अन्तिम तिथि 18 अगस्त 2021 तक निर्धारित कर दी गयी है जो पूर्व में 10 अगस्त 2021 थी।
उन्होंने बताया है कि जनपद में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त निर्धारित अन्तिम तिथि 18 अगस्त 2021 तक छात्रवृत्ति मास्टर डाटा विषयक कार्यवाही पूर्ण करते हुए सम्बन्धित प्रपत्र की हार्डकापी एवं सीट / फीस के सम्बन्ध में शासकीय पत्र की प्रति सहित कक्षा – 11-12 तक के शिक्षण संस्थान कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक गोण्डा में जमा करने तथा उच्च शिक्षण संस्थान / महाविद्यालय / आई0 टी0 आई0 कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी गोण्डा में निर्धारित तिथि जमा करना सुनिश्चित करें।
[6:25 am, 12/08/2021] +91 88586 08720: सूचना विभाग गोण्डा
दिनांक 12.08.2021
▶️? विधायक व जिलाधिकारी ने नव चयनित 13 शिक्षकों को वितरित किये नियुक्ति पत्र
▶️? लखनऊ से मा0 मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ प्रसारण, जनपद स्तर पर एनआईसी में आयोजित हुआ कार्यक्रम
गुरूवार को मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव चयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। वहीं जनपद स्तर पर एनआईसी में मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के प्रसारण के उपरान्त जनपद से चयनित 13 शिक्षकों को मा0 विधायक सदर श्री प्रतीक भूषण सिंह, मा0 विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी तथा मा0 विधायक गौरा प्रभात वर्मा एवं जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
लखनऊ से प्रसारित कार्यक्रम में मा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी शिक्षक आज यहां उपस्थित हैं, निश्चित रूप से वह उनके मेहनत और परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मेनहत और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता, पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रक्रियाएं योग्य व्यक्तियों के चयन का आधार तैयार करती हैं। नवनियुक्त शिक्षक इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं।
उन्होंने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को समझें, इनके हाथों में कई बालकों का भविष्य है, ये जागरूक बनकर शासन की योजनाओं की जानकारी अपने विद्यार्थियों को प्रदान कर सकते हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि एक शिक्षक को जिज्ञासु होना चाहिए, तभी वह नई-नई बातें सीख कर अपने विद्यार्थियों को भी सिखा सकता है, उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों को संदेश देते हुए कहा कि एक सुयोग्य शिक्षक बनकर आप अपने कार्यकाल को यादगार बना सकते है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी सहित विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, मेहनौन विनय द्विवेदी , गौरा प्रभात वर्मा तथा मा0 समाज कल्याण मंत्री के प्रतिनिधि वेद प्रकाश दूबे ने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी तथा मा0 जनप्रतिनिधियों ने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि वे पूर्ण मनोयोग से विद्यार्थियों का भविष्य संवारने का काम करें।
इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गिरीश प्रजापति, रवि गौड़, रवि यादव व नवनियुक्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
[6:25 am, 12/08/2021] +91 88586 08720: सूचना विभाग गोंडा
दिनाँकः 12.08.2021 430
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अधिकारी श्री राजेश श्रीवास्तव ने बताया है कि तहसील तरबगंज के 2 ग्राम कि 30 जनसंख्या व 27 पशु प्रभावित हैं, 6 झोपड़ी क्षतिग्रस्त हुई हैं, 2 बाढ़ चौकी स्थापित है। जिसमें विभागवार ड्यूटी लगाई गई है, राहत व आवागमन हेतु 2 नावें लगाई गई हैं, 1 पी०ए०सी० की टीम लगाई गई है। 23 मेडिकल टीम गठित की गई है। 190 क्लोरीन टेबलेट, 54 ओ०आर०एस० पैकेट वितरित किया गया है, 4 त्रिपाल वितरित किया गया है, 2 ग्रामों में कीटनाशक छिड़काव किया गया है।
उन्होंने बताया है कि नदी का जल स्तर घाघरा (एल्गिन ब्रिज) का जलस्तर 105.786 है जो खतरे का बिंदु 106.07 से कम है।
सरयू (अयोध्या) का जलस्तर 92.530 है जो खतरे का बिंदु 92.730 से कम है।
[6:25 am, 12/08/2021] +91 88586 08720: सूचना विभाग गोण्डा
दिनाँकः 12.08.2021 429
हरीतिमा के साथ-साथ रोगों से बचाव भी कर रहे हैं लोक निर्माण विभाग द्वारा हर्बल मार्गों पर रोपित पौधे
आज की भागमभाग एवं अनियमित जीवन शैली में व्यक्ति अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहा है, जिसका परिणाम यह हो रहा है कि लोगों में प्रतिरोधक क्षमता की कमी हो रही है। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर बल दिया गया है। जिन लोगों में प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रही, उन्हें संक्रमण प्रभावित नहीं कर सका। आज हर नागरिक अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ज्यादातर आयुर्वेदिक वृक्षों से प्राप्त होने वाली औषधियों पर निर्भर हो रहा है। इससे हर्बल वृक्षों की महत्ता बढ़ गई है।
वातावरण के प्रदूषण एवं बीमारियों से बचाव हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा चयनित मार्गों के एक ओर ग्रीन पट्टी बनाकर उसमें हर्बल पौधारोपण किया जा रहा है। इस हेतु मासपर्णी, सप्तपर्णी, जत्रोफा (रतनजोत), जल नीम, छोटा नीम, सहजन, मेंथा, लेमन ग्रास, भ्रिंगराज, मुई, आंवला, ब्राह्मी, तुलसी, अनन्तमूल, ग्वारापाठा, अश्वगंधा, हल्दी आदि पौधे जोकि कई रोगों के समाधान के लिए अत्यन्त उपयोगी हैं, रोपित किये जा रहे है। प्रदेश में लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 200 मार्गों को हर्बल मार्ग के रूप चिन्हित करते हुए लगभग 1000 किमी0 में 41 हजार से अधिक हर्बल पौधे रोपित कर आमजन के लिए उपयोगी बनाया गया है।
15 अगस्त, 2018 से लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी 18 मण्डलों में एक-एक मार्ग का चयन कर हर्बल मार्ग के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारम्भ किया गया। जिसके सापेक्ष वर्ष 2018-19 में कुल 18 मार्गों की कुल 187 किमी0 का चयन करते हुए 6690 पौंधों को रोपित किया गया। वर्ष 2020-21 में प्रदेश के प्रत्येक खण्ड में एक मार्ग का चयन कर उसे हर्बल मार्ग के रूप में विकसित करते हुए कुल 175 मार्गों की लगभग 800 किमी0 लम्बाई को हर्बल मार्ग के रूप में चयन किया गया है। जिन पर अब तक 33515 पौधे रोपित किये जा चुके हैं। मार्गों को हर्बल मार्ग बनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों की इम्यूनिटी को बेहतर करने के साथ-साथ पर्यावरण को शुद्ध रखना है। हर्बल मार्गों को विकसित करने हेतु अलग से कोई धनावंटन निर्गत नहीं किया गया है, बल्कि मौजूद संसाधन जैसे मार्गों पर कन्टेन्जेन्सी मद इत्यादि से जनहित व स्वास्थ्यवर्धन का यह कार्य कराया गया है। हर्बल मार्गों पर विभिन्न औषधीय वृक्षों के होने से वायु प्रदूषण में कमी आयेगी, साथ ही आमजन को औषधि भी प्राप्त होगी।
[6:25 am, 12/08/2021] +91 88586 08720: सूचना विभाग गोण्डा
दिनांक 12.08.2021
▶️? *विधायक सदर के प्रयासों से प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अमर शहीदों की स्मृति में 15 अगस्त को रखी जायेगी क्रांति स्तंभ की आधार शिला *
▶️? भावी पीढ़ी में स्वतंत्रता कालीन आचरण विकसित करने व राष्ट्रहित के लिए निरंतर एकजुट होने के उद्देश्य से क्रान्ति उपवन पार्क का कराया जा रहा है निर्माण – प्रतीक भूषण सिंह
▶️? क्रान्ति उपवन में 35 फीट ऊंचा स्थापित किया जाएगा क्रान्ति स्तम्भ
विधायक सदर श्री प्रतीक भूषण सिंह के प्रयासों से प्रथम स्वाधीनता संग्राम के प्रथम पंक्ति के महानायक महाराजा देवीबख्श सिंह सहित जिले के 26 रणबांकुरों की स्मृति में जिले को जल्द ही एक बड़ी पहचान मिलने जा रही है। आगामी 75वें स्वाधीनता दिवस 15 पन्द्रह अगस्त के दिन नगर के मण्डे नाला पर क्रान्ति उपवन की आधार शिला रखी जाएगी। मण्डे नाला पर सड़क के बीच खाली भूमि पर 35 फुट ऊंचे भव्य क्रान्ति स्तम्भ एवं क्रान्ति उपवन पार्क की स्थापना प्रारम्भ होगी जिसे आगामी सितम्बर माह के अन्त तक पूर्ण कराकर लोकार्पित कर दिया जाएगा।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विधायक सदर श्री सिंह ने बताया कि गोण्डा नगर में बनने वाला क्रांति उपवन पार्क इतिहास प्रेम व प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अमर शहीदों के प्रति आदर व सम्मान की अभिव्यक्ति हैं। भावी पीढ़ी में स्वतंत्रता कालीन आचरण विकसित करने एवं राष्ट्रीय स्वाभिमान को निरन्तर बनाये रखने के उद्देश्य से स्थानीय विकास निधि से क्रान्ति उपवन पार्क का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। उन्होंने कहा कि क्रान्ति उपवन स्वदेश की इंच-इंच भूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले हजारों हिन्दू-मुसलमान पुरखों को स्मृति स्वरूप समर्पित है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1957 में भारत सरकार द्वारा प्रथम स्वाधीनता संग्राम का शताब्दी वर्ष मनाया गया, जिसके क्रम में आयोजन समिति द्वारा प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अग्रिम पंक्ति के 8 प्रमुख क्रांतिकारियों की एक चित्रमाला जारी की गयी तथा उसी चित्र माला को आयोजन का मुखपृष्ठ मानते हुए देश भर में शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। शताब्दी समारोह आयोजन समिति द्वारा चित्रमाला में क्रमवार बिदोह की प्रथम घटना मंगल पाण्डेय से लेकर विद्रोह की अन्तिम लड़ाई देवीबख्श सिंह तक की श्रृंखला को दर्शाया गया है। आयोजन समिति द्वारा 1957 में जारी की गयी चित्रमाला को पुनः दोहराते हुए पार्क में क्रांति स्तम्भ पर आठ अमर सेनानियों को सचित्र दर्शाया गया है। क्रांति स्तम्भ के ऊपर प्रथम स्वाधीनता संग्राम का प्रतीकात्मक चिन्ह मसाल है जो कि भावी पीढ़ी को राष्ट्रहित के लिए निरन्तर एकजुट होने की प्रेरणा देती रहेगी। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि शताब्दी वर्ष की आयोजन समिति के द्वारा देश भर के जिन 08 प्रमुख क्रांतिकारियों की चित्रमाला जारी की गयी उसमें गोण्डा नरेश अमर सेनानी राजा देवीबख्श सिंह को स्थान दिया गया। बहादुरशाह जफर, मंगल पाण्डेय, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई, कुंवर सिंह, नाना साहब व बेगम हजरत महल जैसे अग्रिम पंक्ति के क्रांतिकारी नेताओं के साथ राजा गोण्डा को शामिल किया जाना इस क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।
राष्ट्रीय स्वतंत्रता संघर्ष के लिए राजा देवीबख्श सिंह के आह्वान पर गोण्डा जनपद के गांव-गांव से अपने प्राणों की आहुति देने के लिए लोग क्रांति में शामिल हुए। वर्ष 1856 के प्रारम्भिक माह में ही देश भर में अंग्रेजी हुकूमत के काबिज होने के बावजूद राजा देवीवख्श सिंह के नेतृत्व में जनवरी 1859 तक क्रांति का विगुल फूंका गया। इस लम्बी समयावधि में राजा गोण्डा को सहयोग करने वाले घाघरा पार (देवीपाटन मण्डल) के 22 छोटे बड़े तालुकेदारों ने कंधे से कंधा मिलाकर अंग्रेजी साम्राज्य के विरूद्ध विद्रोह किया। परिणामस्वरूप समूचे देश में प्रथम स्वाधीनता संग्राम की अंतिम कर्मभूमि होने का गौरव घाघरा पार की इस पवित्र भूमि को तथा नेतृत्व करने का गौरव गोण्डा नरेश देवीवख्श सिंह को प्राप्त हुआ है।
▶️? इन क्रािन्तकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम में महाराजा देवीबख्श सिंह का दिया था साथ, लगेगी पट्टिका
1857 की प्रथम स्वाधीनता संग्राम में गोण्डा नरेश महाराजा देवीबख्श सिंह के नेतृत्व मेें अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बगावत करने वाले शहीद क्रािन्तकारियों में भुवन सिंह राजा गोण्डा के सेनापति, महात्मा वनादास अशोकपुर, फजत अली मिर्जापुरवा मोतीगंज, गुलाब सिंह पूरे गुलाब वीरपुर विसेन, भगवत सिंह मझगवां, शिवा सिंह अनभुला, कैप्टन गजाधर पाण्डेय कप्तानपुरवा सरैया, रामदयाल मिश्रा कप्तान पुरवा सरैया, सैयद वंदे अली मेवातियान गोण्डा, सै0 आरिफ अली मेवातियान गोण्डा, काले खां धनौली, हुसैन खां धनौली, मशीयत खां धनौली, जालिम सिंह विशम्भरपुर, द्वंदा सिंह विशम्भरपुर, जगत सिंह विशम्भरपुर, भारत सिंह विशम्भरपुर, पृथ्पीपति सिंह मनकापुर, विश्राम सिंह विशुनपुर वैरिया, पृथ्वीपाल सिंह मेहनौन, अजब सिंह सकरौरा, अवधूत सिंह गोण्डा तथा बेनी सिंह मुजेहना शामिल रहे। इन सभी क्रान्तिकारियों का नाम शिलापट पर पार्क में प्रदर्शित किया जा रहा है।
[6:25 am, 12/08/2021] +91 88586 08720: सूचना विभाग गोण्डा
दिनांक 12.08.2021
▶️? गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें अपना ई-मतदाता फोटो पहचान पत्र- उपजिला निर्वाचन अधिकारी
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि विधानसभा मतदाता सूची में निरन्तर पुनरीक्षण अवधि दिनांक 15-01-2021 से जिन मतदाताओं द्वारा नाम बढ़ाये जाने हेतु अपना यूनिक मोबाईल नम्बर से भारत निर्वाचन आयोग के NVSP Portal के माध्यम से पंजीकृत कराते हुए आवेदन Online किया गया है, वे मतदाता Voter Help Line Mobile App अपने मोबाईल फोन के Play Store से डाउनलोड कर अपना-अपना ई-मतदाता फोटो पहचान पत्र (e-EPIC) डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने कहा है कि डाउनलोडिंग कार्य में कोई समस्या आ रही है तो विशेष कैम्प दिवस दिनांक 14 अगस्त (द्वितीय शनिवार) को अपने नजदीकी मतदेय स्थल में पूर्वान्ह 11 बजे उपस्थित होकर बूथ लेविल आफिसर/लेखपाल से संपर्क कर डाउनलोडिंग की कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।
More Stories
भागलपुर24सितम्बर23*सामाजिक और राष्ट्र की तरक्की के लिए संगठन को मजबूत होना जरूरी है-युगल किशोर।
कौशाम्बी24सितम्बर23*भाजपा नेत्री दीपा श्रीवास्तव के साथ भारी तादाद में लोगों ने जानी मोदी की मन की बात*
कानपुर24सितम्बर2023*थाना क्षेत्र ककवन के उठ्ठा गांव में महिला का मिला शव।