September 24, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

गोंडा 11 अगस्त *संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में 17 वर्षीय किशोरी का उतराता मिला शव*

गोंडा 11 अगस्त *संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में 17 वर्षीय किशोरी का उतराता मिला शव*

( कर्नलगंज कोतवाली अन्तर्गत ग्राम सोनवार का है मामला। जहां रिश्तेदारी में आई थी लड़की,पुलिस टीम डाग स्क्वायड सहित मौके पर)
कर्नलगंज (गोंडा)। कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम सोनवार में अपने रिश्तेदार के घर आई एक करीब 17 वर्षीय किशोरी की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में उतराती हुई लाश मिली है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। उक्त किशोरी मानसिक रूप से विक्षिप्त बतायी जा रही है। बताया जाता है कि शव ले जाने के लिए कोई वाहन न मिलने पर शव को ठेले पर ही रखकर ले जाया जा रहा था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ जो मानवीय संवेदनाओं को तार-तार करते हुऐ चर्चा का विषय रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुसुम पुत्री पृथ्वी पाल उम्र करीब 17 वर्ष निवासिनी ग्राम कमालपुर रिश्तेदारी में ग्राम सोनवार के मजरा गड़रियन पुरवा में बाबादीन के घर आई थी और जब मंगलवार की देर शाम से वह नहीं दिखाई दी तो परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन शुरू की गयी।बुधवार की सुबह उसका शव घर से कुछ ही दूरी पर बने तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में उतराता हुआ दिखाई दिया। जिस पर घटना की जानकारी लड़की के पिता पृथ्वीपाल ने पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले में डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु गोंडा भेजा गया है और लड़की के मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। वहीं घटना के संबंध में लोगों में तरह तरह की चर्चाऐं होने के साथ ही मामले के संदिग्ध होने की आशंका जताते हुऐ घटना लोगों के गले नहीं उतर रही है।

Taza Khabar