गुरुग्राम27सितम्बर25*गुरुग्राम में डिवाइडर से टकराकर महिंद्रा थार के परखच्चे उड़ गए। पूरी छत सड़क पर आ गिरी। हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है।*
*हरियाणा के गुरुग्राम में up नंबर की तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई, गाड़ी में बैठे 6 में से 5 युवकों की मौत, 1 गम्भीर। जयपुर हाईवे के झाड़सा फ्लाईओवर के पास हुआ हादसा। गाड़ी भी पूरी तरह से नष्ट*
गुरुग्राम, हरियाणा | गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने कहा, “सुबह करीब 4:30 बजे गुरुग्राम पुलिस को एक एसयूवी के दुर्घटनाग्रस्त होने और कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस को बुलाया गया। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो अन्य को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां एक महिला ने दम तोड़ दिया। गाड़ी में 6 लोग सवार थे जिसमें 3 महिलाएं और 3 पुरुष थे। 6 में से 5 की मौत हो गई और एक घायल का इलाज चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस को सौंप दिया गया है। मृतकों में प्रतिष्ठा निवासी उत्तर प्रदेश, आदित्य उम्र 30 वर्ष, निवासी उत्तर प्रदेश, गौतम निवासी सोनीपत, हरियाणा, लावण्या उम्र 26 वर्ष, निवासी उत्तर प्रदेश और सोनी शामिल हैं। घायल व्यक्ति का नाम कपिल शर्मा उम्र 28 वर्ष, निवासी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश है। घायलों और मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है… आगे की जांच जारी है…”
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।