*गुढ़*
*11/8/024*
*इन्द्रभान उपाध्याय*
गुढ़ म0प्र011अगस्त24*बलिकाओं का सम्मान ही राष्ट्र का सम्मान है–इन्द्रपाल उपाध्याय*
*शास. स्नातक महा. विद्या. गुढ़ में बालिकांओं का किया गया सम्मान*
*मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष इन्द्रपाल उपाध्याय रहे मौजूद*
आपको बता दें कि आज दिनांक 11/8/024 को शासकीय महाविद्यालय गुढ़ में मुख्यमंत्री बालिका सम्मान समारोह का आयोजन प्राचार्य डाँ. आर. के. तिवारी जी की अध्यक्षता में किया गया। सर्व प्रथम कार्यक्रम का सुभारंभ मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प गुच्छ माला एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. आर. के. तिवारी द्वारा सभी सम्मानीय अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेट कर भाव्य स्वागत व सम्मानित किया गया। जबकि उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय गुढ़ के पूर्व अध्यक्ष इन्द्रपाल उपाध्याय (कट्टू गुरु) रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान इन्द्रपाल उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र-छात्राए हमारे परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इनके सम्मान से परिवार ही आगे नही बढ़ता है बल्कि राष्ट्र भी आगे बढ़ता है। आज मैं इन्हे सम्मानित करके मै अपने आप को गौरन्वित महसूस कर रहा हूँ।
तत्पश्चात कार्यक्रम में बोलते हुए डाँ. जे.डी. प्रजापति ने कहा कि बेटियों को महाविद्यालय में सम्मानित करना बहुत गौरव की बात है इससे इनके अन्दर प्रतियोगिता एवं उत्साह जागृत होता है। जो इनको जीवन में आगे बढ़ने एवं आत्म निर्भर बनने में सहायता प्रदान करता है।
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. संदीप कपूर ने कहा कि बेटियों को सम्मानित करने से उनमें आत्म सम्मान का भाव जागृत होता है। जिससे इनको किसी भी कार्य को करने में प्रोत्साहन मिलता है।
*कार्यक्रम में इन छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित*
शास.महा.विद्या गुढ़ में आयोजित बालिका सम्मान समारोह में प्राची उपाध्याय, श्रद्धा शुक्ला, आकाक्षा मिश्रा, अनुष्का सेन, रीतु रावत, साक्षी पाण्डेय, सोनिया सैनी, विनय पाण्डेय एवं अमन शर्मा आदि को सम्मानित किया गया।
जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. आर. के. तिवारी ने कहा कि बालक-बालिकाओं का सम्मान केवल छात्र-छात्राओं का सम्मान ही नही है बल्कि परिवार का सम्मान है। इससे परिवार ही आगे नही बढ़ता बल्कि पूरा हमारा राष्ट आगे बढ़ता है।
उक्त आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सन्दीप कपूर, डॉ. स्काई लैम्स तूफान, डॉ. भीम कुशवाहा, डाँ. पूनमवती पटेल, मनोहर पटेल, आर.के. चर्मकार, अनिल कुमार, गया प्रसाद, आदि का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. आर. के. तिवारी ने सभी अतिथियों, प्राध्यापको एवं छात्र- छात्राओं को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
अनूपपुर15सितम्बर24*अनूपपुर जिले के पालक मंत्री दिलीप अहिरवार का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर15सितम्बर24*जिला व सम्भाग स्तरीय बालक/बालिका 17,19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
अनूपपुर15सितम्बर24*प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 12ः00 बजे तक रहेगा प्रतिबंधित