*गुजरात13जून25*इस प्लेन दुर्घटना में एक अर्जुन का भी निधन हुआ है*
अर्जुन की धर्मपत्नी का 7 दिन पहले लंदन में निधन हुआ उनकी धर्मपत्नी की इच्छा थी कि उनकी अस्थि फूल कलश उनके अमरेली जिले के पैतृक गांव की तालाब और नदी में प्रवाहित किया जाय.
और अर्जुन भाई अपने पत्नी का अस्थि कलश लेकर आए थे और उन्होंने यहां अस्थि फुल नदी में प्रवाहित कर अपने घर लंदन वापस जा रहे थे और उनका दुखद निधन हो गया
अफसोस इनके 8 वर्ष और 4 वर्ष की दो बेटियां हैं और उन दोनों बच्चियों ने अपने माता और पिता को खो दिया है.
इस प्लेन दुर्घटना में सैकड़ो ऐसी दुखद कहानी है सभी परिवारों का अपनी एक ऐसी भावुक कहानी है जो आपको भी भावुक कर देंगे

More Stories
बरेली28अक्टूबर25*पत्नी की बेवफाई से आहत एक युवा अधिवक्ता ने जहर खाकर जान दे दी
दिल्ली28अक्टूबर25*एसिड अटैक का मामला सरासर फर्जी निकला
नई दिल्ली28अक्टूबर25*महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और संपूर्ण राष्ट्र के लिए सुख-शांति की कामना की।