गाजीपुर5अक्टूबर24*महिलाओं की पहचान, सम्मान एवं अधिकार महिला सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न
वाराणसी से प्राची राय का खास खबर यूपीआजतक
गाजीपुर। जन ग्रामीण विकास संस्थान जखनिया द्वारा आयोजित महिलाओं का सम्मेलन का आयोजन किया गया इस में मुख्य अतिथि राज्यसभा डा. संगीता बलवंत उपस्थित हो कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से यह संस्थान समाज के वंचित, पिछड़े वर्गों के लोगों को जागरूक एवं उनके अधिकार के लिए कार्य कर रही हैं।
इसका उद्देश आपात स्थिति में महिलाओं की सहायता करना, पीडित महिला को पुर्नस्थापित करना, महिलाओं को स्व-रोजगार के लिये प्रेरित करना एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हैं
सशक्तीकरण के लिए अनेक प्रकार योजनाएँ चला कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं चाहे महिला अधिकारिता योजना, महिला समृद्धि योजना, महिला प्रशिक्षण और रोज़गार कार्यक्रम सहयोग योजना, उज्ज्वला योजना, महिला सम्मान योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना , फ्री सिलाई मशीन योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना ऐसी अनेक प्रकार की केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओ द्वारा महिलायें देश के विकास में अपनी भागीदारी प्रस्तुत कर रही हैं।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने