गाजीपुर25जुलाई2024*गौतम आश्रम में काव्य- पाठ सम्पन्न
वाराणसी से प्राची राय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
गाजीपुर । गौतम आश्रम ह्रदयेश पथ नखास गाजीपुर मे आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुवात सेन्ट मेरी कान्वेंट स्कूल की छात्रा अदिती राय की सरस्वती वंदना ‘ हे विद्या की देवी सरस्वती
मैया हम पर उपकार करो
विद्या का दान हमें देकर
मैया हमरा उद्धार करो, से हुई। इसके पश्चात जनपद के जाने माने कवि कामेश्वर जी के गवई काव्य याद से शुरु हुआ।
कार्यक्रम का संचालन हिन्दू इंटर कालेज की हिन्दी प्रवक्ता डा ऋचा राय ने किया ।
हिमांशु शिल्पी प्रबुद्ध कार्तिक आयुषी शुभम शिवांगी आदि उपस्थित थी।
आये हुए अतिथियों का धन्यवाद गिरिजा राय ने दिया।
More Stories
मोतिहारी18जुलाई25*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।*
रोहतास18जुलाई25*बिक्रमगंज: आभूषण दुकान लूटकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार; 40 लाख के गहने बरामद*
कानपुर देहात18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल में कानपुर देहात की कुछ खास खबरें