गाजीपुर22अगस्त24*डीएम ने पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
परीक्षा केंद्र पर बनाए गए कंट्रोल रूम क्लासरूम सीसीटीवी कैमरा अन्य व्यवस्था किया चेक
गाज़ीपुर से हिमांशु रॉय की रिपोर्ट यूपी आजतक
गाजीपुर । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद स्तर पर बनाए गए। परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र सुभाष इण्टर कालेज फतेउल्लाहपुर शिव कुमार शास्त्री इण्टर कालेज जंगीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बनाए गए कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, क्लास रूम, सीसीटीवी कैमरा व अन्य व्यवस्थाएं चेक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत की गई । समस्त तैयारियों का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी में लगाए गए समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण संपन्न कराना हम सब की जिम्मेदारी है। इसमें अपने-अपने ड्यूटी के अनुसार पूर्ण निष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्यो को संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसका हमे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करना है। स्ट्रांग रूम प्रशासन व पुलिस की देख-रेख में रहेगा । संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया के दौरान कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेंगे। परीक्षा के दौरान अनावश्यक कोई व्यक्ति परीक्षा केंद्र में नहीं रहेगा। जो भी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे । उनका परिचय पत्र साथ में अवश्य रहे। परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरा एक्टिव मोड कार्य करता रहे।
More Stories
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।