गाजीपुर2अक्टूबर24*महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर काव्य गोष्ठी एवं विचार गोष्ठी संपन्न
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
गाजीपुर आमघाट, गांधी पार्क स्थित साहित्य उन्नयन संघ के जिला कार्यालय पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर काव्य गोष्ठी एवं ‘वर्तमान समाज में गांधी’ विषय पर साहित्यिक चर्चा का अयोजन किया गया जिसमें कवियों ने अपने रचना पाठ से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। साहित्य उन्नयन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ कवि दिलीप कुमार चौहान बागी ने सुनाया कि सत्य, अहिंसा, प्रेम और गांधी शिष्टाचार है। बाल कवयित्री नंदिता ने सुनाया – वतन के लिए हम तिरंगे को कफन भी बना लेंगे। डॉ. राम अवध कुशवाहा ने पढ़ा कि गांधी मात्र एक शब्द नही है गांधी भारत की आत्मा हैं । सलमान सईद ने गीत सुनाया कि गांधी ने आज़ादी ला दी, वतन के लिए जां दे दी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफैसर डॉ. समरेंद्र मिश्रा ने कहा कि एटमी हथियार और मिसाइलें विकास की नहीं विनाश का प्रतीक हैं, गांधीवादी सेनानी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश अरुण ने बताया कि यह देश का दुर्भाग्य है कि गांधी के भारत में गांधीवादी सोच कराह रही है। श्री राम नगीना कुशवाहा ने नेहरू जी को कोट करते हुए कहा – गांधी जी एक विशाल गुफ़ा के समान है जिसमें सम्पूर्ण भारत समाहित हो जाता है। डॉ. बालेश्वर विक्रम ने कहा कि गांधी आज भी प्रासंगिक हैं और कल भी रहेंगे। मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. राजेश सिंह ने कहा कि गांधी जी का अनुसरण करने में ही जीवन की सार्थकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रोफेसर डॉ. जी. एन. तिवारी ने अपने संबोधन में बताया कि गांधी का व्यक्तित्व काफी लचीला है।
कार्यक्रम का संचालन बालेश्वर विक्रम ने की। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद राय ने की। संघ के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर साहित्य उन्नयन संघ के महिला महामंत्री शशिकला, माई छोटा स्कूल के डायरेक्टर वेद प्रकाश राय, राहुल सांकृत्यायन स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री परस नाथ यादव, मो. इरफ़ान, नंदिनी सिंह, कुमारी सलोनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे l
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*