गाजीपुर11अप्रैल25*गाजीपुर जिले में महिला भूमिहार समाज का गठन*
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
वाराणसी*हिंदी नववर्ष और शक्ति के आराधना के परम पुनीत चैत्र मास में गाजीपुर जिले में महिला भूमिहार समाज का गठन किया गया। जिसके उपलक्ष्य में होटल ग्रैंड पैलेस में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम पूनम सिंह ,डॉक्टर मंजुला चौधरी, डां विनिता राय , कुसुम राय , सुषमा राय ,कनकलता ,ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
सभी अतिथियों का अभिनंदन कर महिला भूमिहार समाज की महिलाओं ने एक दूसरे का उमंग और उत्साह के साथ स्वागत किया । समाज की महिलाओं ने नृत्य ,संगीत और तरह तरह के रंगारंग कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम मे महत्वपूर्ण योगदान प्राची राय , रंजना राय , अर्चना राय ने दिया।
सामारोह का संचालन डॉक्टर ऋचा राय ने किया।
सामारोह मे शिप्रा राय,वंदना , डा किरन , प्रिया राय,अंजना राय,पूनम, मनोरमा राय, हीरामनी,शोभा,चिंता,ज्योति , सुमन राय, अनिता, स्मिता, गायत्री, नीलिमा, पायल , नीलू,रिमझिम आदि उपस्थित थे।
आये हुए आंगुतकों का आभार महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डा राजलक्ष्मी राय ने किया।
More Stories
कुशीनगर6अगस्त25*विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता जी को जन्मदिन की बधाई।
रोहतास6अगस्त25*जिला परिवहन कार्यालय में 2.करोड़ से अधिक का गबन, एफआईआर दर्ज*
पटना:6अगस्त25* तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अपनी टीम तेज प्रताप यादव के साथ पांच पार्टियों के गठबंधन का एलान किया।*