गाजीपुर1अक्टूबर24*राज्य सभा सांसद ने मनाया जन्मदिवस वृद्धाश्रम में
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
गाजीपुर । डा. संगीता बलवंत ने अपना जन्मदिवस वृद्ध जनों के बीच केक काटकर सभी के वीर मिष्ठान और फल वितरण करके मनाया। वहां उवपस्थित वृद्धजन ये देखकर भावविभोर हो उठे उनके आंखे छलछला उठी बरबस उनको अपने परिजन की याद आ गयी । उन सभी ने अपनी सांसद को आशीर्वाद की लडी लगा दी।
अपने जन्मदिवस के अवसर पर डा संगीता बलवन्त ने कह कि ” वृद्ध जन हमारे धरोहर है,जिनकी सेवा, सानिध्य और आशीर्वाद से हमारे जीवन मे यश,सुख, समृद्धि का प्रभाव प्रबल होता है। जिनके सेवा से हमारी मानवता मे निहित संस्कार और संस्कृति को मजबूती मिलती हैं।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, नंदू प्रताप महाराजगंज प्रधान,रंजीत कुमार राम, धर्मेन्द्र शर्मा शेखपुर प्रधान, वृद्धाश्रम की अधिक्षिका ज्योत्सना सिंह आदि उपस्थित थे।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतेह
नोयडा28अक्टूबर25*भारतीय युवा कांग्रेस की संगठनात्मक एवं समीक्षा बैठक आज गौतमबुद्धनगर ज़िले में आयोजित हुई।
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25*पलिया विधायक रोमी साहनी की पहल पर मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम प्रधानों को आज लखनऊ बुलाया है