गाजीपुर08मार्च25*सामान्य हिन्दी ज्ञान प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
गाजीपुर । साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में आयोजित सामान्य हिन्दी ज्ञान प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग (कक्षा चार से छह) में एस.एस.पब्लिक स्कूल बवाड़ा की कु.भार्गवी सिंह व रौनक यादव ने क्रमशः प्रथम व तृतीय एवं आदर्श बाल विद्या मंदिर शेखपुर की कु.वर्षा गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल के अर्पित श्रीवास्तव,एस.एस.पब्लिक स्कूल बवाड़ा के सन्नी यादव,कु.अन्नू यादव,आदर्श बाल विद्या मंदिर शेखपुर की कु.खुशबू व राजकुमार बिन्द प्रशंसित स्थान पर रहे।मध्यम वर्ग ( कक्षा सात व आठ) में लूर्दस कान्वेंट बा.इ.काॅलेज की कु.अनुष्का प्रजापति ने प्रथम,एस.एस.पी.कान्वेंट स्कूल जंगीपुर की कु.संजना यादव व कु.अंजली यादव ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।डी.एम.पी.पब्लिक स्कूल छावनी लाइन के शुभम् यादव,एस.एस.पी.पब्लिक स्कूल बवाड़ा के उमंग यादव व प्रांजल यादव,एम.एस.पी.कान्वेंट स्कूल रजईपुर की कु.अंकिता यादव व कु.सपना यादव प्रशंसित स्थान पर रहीं।
सामान्य अंग्रेजी ज्ञान प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में न्यू होराइजन एकेडमी तुलसीसागर की कु.भानवी श्रीवास्तव,कु.मिस्बाह फातिमा एवं कु.आकृति ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।एम.एस.पी.कान्वेन्ट स्कूल रजईपुर की कु.खुशी यादव,कु.अदिति यादव व अंकित गुप्ता एवं न्यू होराइजन एकेडमी की कु.आरोही तिवारी प्रशंसित स्थान पर रहे।मध्यम वर्ग में एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल के सहर राना व सदफ राना ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय एवं एम.एस.पी.कान्वेंट स्कूल रजईपुर की कु.अंशिका यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।न्यू होराइजन एकेडमी दिव्यांशु,एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल के शिवांश जायसवाल व कु.आरती,डी.एम.पी.कु.दिव्या कुशवाहा,एम.एस.पी.कान्वेंट स्कूल कु.अंकिता यादव व कु.निक्की यादव प्रशंसित स्थान पर रहे।
चयनित प्रतिभागियों को 23 मार्च (रविवार) को नगर बंधवा स्थित शहनाई पैलेस में आयोजित संस्था के चालीसवें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं ‘गाजीपुर गौरव सम्मान’ समारोह (चेतना महोत्सव-2025) में स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
More Stories
मुजफ्फरनगर/हापुड़14मार्च25*हापुड़ में गैस गीजर ने ली दंपती की जान, मुजफ्फरनगर में 2 दोस्त जिंदा जले_*
बाराबंकी14मार्च25*होली खेलने के बाद सरयू नदी में नहाने गए दो किशोर डूबे, इलाके में मातम_*
सहारनपुर14मार्च25*सहारनपुर में सौहार्दपूर्ण माहौल, होली और जुमा शांतिपूर्ण संपन्न